Menu
blogid : 15200 postid : 1333809

ग़ज़ल- न जाने क्यूँ भला मशहूर होकर भूल जाता है

आकाश महेशपुरी
आकाश महेशपुरी
  • 166 Posts
  • 22 Comments

ग़ज़ल- न जाने क्यूँ भला मशहूर होकर भूल जाता है
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
मेरा साया है लेकिन दूर होकर भूल जाता है
कि वह सत्ता के मद में चूर होकर भूल जाता है
◆◆◆
सियासतदां को जनता ही उठाती है गिराती भी
मगर किस बात पर मगरूर होकर भूल जाता है
◆◆◆
रिवायत है जमाने की यहां हर शख्स यारों को
न जाने क्यूँ भला मशहूर होकर भूल जाता है
◆◆◆
कमी थी जब तलक हमसे वो अक्सर मेल रखता था
कि अपनो को भी जो भरपूर होकर भूल जाता है
◆◆◆
उसी के ही लिए ‘आकाश’ आँखें भीग जातीं क्यूँ
हमें आदत से जो मजबूर होकर भूल जाता है

ग़ज़ल- आकाश महेशपुरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh