Menu
blogid : 15200 postid : 1333896

जहाँ से चले थे वहीं आ गए (गीत)

आकाश महेशपुरी
आकाश महेशपुरी
  • 166 Posts
  • 22 Comments

वो’ कैसा सफर था कि चकरा गए
जहाँ से चले थे वहीं आ गए

सलामत हमारे सभी अंग हैं
कि चलने के’ अच्छे हुनर संग हैं
मगर इक मनुज ने फँसाया हमें
था’ ऐसे डगर पे चलाया हमें
कि मनहूस पत्थर से’ टकरा गए-
जहाँ से चले थे वहीं आ गए

धरा गोल है ये पढ़ा था कभी
कि है जिंदगी गोल जाना अभी
चले तो बहुत दिल लगाकर यहाँ
चले थे जहाँ से खड़े हैं वहाँ
छला भाग्य ने यूँ कि घबरा गए-
जहाँ से चले थे वहीं आ गए

गगन चूमने को चले थे मगर
नहीं उड़ सके आ गिरे टूटकर
हमें गर्व था अपनी’ परवाज़ पर
शिकारी ने’ मारा मगर घात कर
कपट यूँ किया है कि गश खा गए-
जहाँ से चले थे वहीं आ गए

गीत- आकाश महेशपुरी
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
वकील कुशवाहा “आकाश महेशपुरी”
ग्राम- महेशपुर
पोस्ट- कुबेरस्थान
जनपद- कुशीनगर
उत्तर प्रदेश
पिन- 274304
मोबाईल- 9919080399

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh