Menu
blogid : 20034 postid : 843388

राष्ट्रीय पर्व बनाम सरकारी छुट्टी

AMIR KHURSHEED MALIK
AMIR KHURSHEED MALIK
  • 13 Posts
  • 5 Comments

उल्लास और उमंग से भरा एक और गणतंत्र दिवस का हमारे सामने से गुज़र गया । यक़ीनन यह गर्व् करने लायक पल होते हैं । आखिर इसी दिन दुनिया के सबसे लोकतंत्र नें अपने संविधान को अमलीजामा पहनाया था । लेकिन इससे हटकर भी कुछ कड़वी सच्चाइयाँ हैं । हम हिन्दुस्तानियों का एक बड़ा हिस्सा अपने राष्ट्रीय पर्वों को सरकारी छुट्टी से ज्यादा नहीं समझता । हम सबका जो जुड़ाव और उत्साह अपने राष्ट्रीय पर्वों के लिए होना चाहिए , नदारद दिखता है । यह कोई अच्छी स्थिति हरगिज़ नहीं है । अगर हम ईद,होली,दीवाली की ख़ुशी मना सकते है , तो राष्ट्रीय पर्व क्यों अनछुये रह जाते हैं । अपनी गली-मौहल्ले में हम कयों नहीं बधाईयाँ देते नज़र आते ? क्यों हमारी सक्रियता सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नज़र आती है ? आखिर हमारी देशभक्ति किसी क्रिकेट मैच की मोहताज़ क्यों रहती है ? ऐसे अनगिनत सवाल मुझे परेशान करते हैं । क्या आपको लगता है कि कभी इन सवालों के जवाब ढूंढें जा सकेंगे ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh