Menu
blogid : 21455 postid : 1107896

मतदाता और मतदान

कविता
कविता
  • 28 Posts
  • 0 Comment

बतकही कर रही है जनता
चुनाव और चुनावी माहौल पर .
अपना हर हथकंडा अपना रहा प्रत्याशी है.
घात पे घात किया है , जिसने वहीँ माग रह माफ़ी है ?

किसको हम वोट दें ?
किसके पक्ष में मतदान करें ?
भेड़ के वेश में छुपा हो भेड़िया !
कैसे हम पहचान करें ?

वादें हजार करते प्रत्याशी लोग .
चुनाव के बाद भूल जाते हैं .
कैसे यक़ीन करें हम इन पर ?
पांच साल बाद ही क्यूँ हम याद आते है ?

भूल हुई अबतक जितनी
सबका हक़ अदा करना है .
वोट उसी को दे जो लायक हो ,
पार्टियों और नेताओं से क्या करना है ?

भूल की भान हुई अब तो
सबका हक़ अदा कर लीजिये !
अबकी बार प्रजातंत्र स्वस्थ्य हो जाये !
इसतरह मतदान कर दीजिये !
अभिषेक अनंत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh