Menu
blogid : 4352 postid : 160

और चरखा चलता रहे

पूर्वाभास
पूर्वाभास
  • 33 Posts
  • 121 Comments

किसी पेड़ की
घायल शाख से जैसे
झरता है पानी
वैसे ही झरती हैं आँखें
इस माँ की


शून्य में निहारतीं
उसकी दोनों अपलक पुतलियाँ
मन की स्क्रीन पर देखा करतीं
वे सभी धुंधले चित्र
जोकि
एक-एक करके बनते रहे
बेटी होने के बोध से लेकर
तीन बेटियों की माँ बनने तक


उसकी ‘मुंह देखनी’ कर
गुणगान करते न थकने वालीं
अब देखते ही उसे
बिचकाती हैं अपना मुंह

और जिन्होंने दिया था
उसे अपना आशीष
उसी बेला में
वे भी अब
मारने लगी हैं ताने


दम घुटता है
बेटे न जनने वाली
इस माँ का
मन करता है
खुली हवा में सांस लेने का


किन्तु रुक जाते हैं उसके पाँव
ताकि किसी तरह
घर-गृहस्थी के तार न टूटें
और चरखा चलता रहे


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh