Menu
blogid : 9493 postid : 143

!! भूखे – नंगे -लाचारों का तुझे नमन पंद्रह अगस्त !!

kavita
kavita
  • 66 Posts
  • 1620 Comments

A-homeless-young-boy-waves-the-Indian-flag

इन भूखे – नंगे – लाचारों का तुझे नमन पंद्रह अगस्त !

बेबसी सिसक है रही यहाँ
गलियों में फैला आर्तनाद,
आतंकवाद लपलपा जीभ
नित शोणित का चख रहा स्वाद

माँ – बहन – और बेटियाँ गाँव की गलियों में अब रहें त्रस्त !
इन भूखे – नंगे – लाचारों का तुझे नमन पंद्रह अगस्त !!

था जहां कभी सुख -शान्ति -अमन
अब बिछा वहाँ सन्नाटा है
भर क्रूर काल भय जन- मन में
ले अँगड़ाई इठलाता है

हर ओर आदमी विकल-व्यथित सड़कों पर है दह्शती गश्त !
इन भूखे- नंगे – लाचारों का तुझे नमन पंद्रह अगस्त !!

भाषाएँ पनप रहीं पल – पल
हैं आज यहाँ बर्बादी की

बारूद वादियों में गढ़ती
स्वच्छंद ऋचा आज़ादी की

इस नैसर्गिक नंदन वन के सपनों का सूरज हुआ अस्त !
इन भूखे – नंगे -लाचारों का तुझे नमन पंद्रह अगस्त !!

— आचार्य विजय गुंजन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply