Menu
blogid : 17203 postid : 801359

गीत -मैं पराजित नहीं प्यार में प्रियतमे |

kavita
kavita
  • 43 Posts
  • 42 Comments
मैं पराजित नहीं प्यार में प्रियतमे |
बह गया भावना धार में प्रियतमे ||

तू विदूषक कहे याकि शायर कहे |
अश्क बहते थे जो वो तो बहते रहे ||
खो गया हूँ कहाँ ?मैं स्वयं बेखबर |
जाने कितने गजल गीत दिल ने कहे ||
झूठ तेरा प्रिये मैं समझ ना सका |
सच मेरा पीर संसार में प्रियतमे ||

है तपस्या कोई या हठ योग है ?
सच्चिदानंद तू या कोई भोग है ?
कौन योगी मुझे ज्ञान देगा यहाँ ?
प्रेम मीरा मुरारी भी संजोग है ||
प्रार्थना वंदना प्रेम आराधना |
साधना व्यर्थ तकरार में प्रियतमे ||

रतजगे जाने कितने किये रात में ?
बन गया मैं तो शायर तेरी बात में |
रागिनी कह रही तू मेरी कामिनी |
मैं नहीं हूँ प्रिये अपनी औकात में |
तुम निगाहों से खंजर चलाती रही |
दिल कटा बीच बाजार में प्रियतमे ||

आचार्य शिवप्रकाश अवस्थी
9412224548

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh