Menu
blogid : 14295 postid : 6

ढल गयी है साँझ

Achyutam keshvam
Achyutam keshvam
  • 105 Posts
  • 250 Comments

ढल गयी है
साँझ
दिन का थका हलवाहा
सोना चाहता है

भूल उस अल्हड़ किरण को
जिसने
भोर में
गुदगुदा उसको जगाया

और वह
श्यामल सलोनी छांह
कसमसाती सी
कुएं के जगत वाली
जिसकी ओढ़नी को शीश पर धर
तप्त दोपहरी की उस तीखी लपट में भी
वह
तनिक सा मुस्कराया
अब
काली निशा में
उर्वर बीज सपनों के
जो अँकुआ उठेंगे
कल उषा अनुरागिनी का
स्पर्श पाकर
शांत और चुपचाप
बोना चाहता है
ढल गयी है …………………………………..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply