Menu
blogid : 14295 postid : 23

लेकर प्राण हथेली पर ये रखे हुए भारत का पानी

Achyutam keshvam
Achyutam keshvam
  • 105 Posts
  • 250 Comments

ठिठुरी सी ठंडी रातों में
बर्फीले झंझावातों में
बना हिमालय को निज आलय
खड़े हुए हैं
अड़े हुए हैं
संघर्षों में सीना ताने
स्वयं रुद्र हैं
वीरभद्र हैं
अरे असुर उच्छेदन के हित
देवराज ही लिए वज्र हैं
सिद्ध यशस्वी धीर वीर ये
धवल छीर-सागरवासी से
मौन तपस्वी कैलाशी से
नयनों में ये लिए ज्वाल हैं
कुलिश देह हैं
नौनिहाल हैं
लेकर प्राण हथेली पर ये
रखे हुए भारत का पानी
इनकी बलिदानी गाथाऐं
युगों-युगों से हैं लासानी
भारत माता के सपूत ये
फैला इनका यश ललाम है
इनके श्री चरणों में कवि का
बार-बार शतशः प्रणाम है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply