Menu
blogid : 14295 postid : 1111644

शब्द पथ पर अर्थ का पाथेय

Achyutam keshvam
Achyutam keshvam
  • 105 Posts
  • 250 Comments

शब्द पथ पर अर्थ का पाथेय .
किन्तु कितनी दूर फिर भी ध्येय .

सरल वर्तुल अक्षरों की लीक .
मनचले पग कब चले हैं ठीक .
ये सितारों का दिया है श्रेय .
शब्द पथ पर अर्थ का पाथेय .
किन्तु कितनी दूर फिर भी ध्येय .(१)

प्यास है लेकिन कहाँ है कूप .
उन पगों में चुभ रही है दूब .
कंटकों को मानते थे हेय.
शब्द पथ पर अर्थ का पाथेय .
किन्तु कितनी दूर फिर भी ध्येय .(२)

कंठ में जो गीत रुपी हार .
संस्कारों का सहज विस्तार .
अन्यथा भाषा रही कब गेय .
शब्द पथ पर अर्थ का पाथेय .
किन्तु कितनी दूर फिर भी ध्येय .(३)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply