Menu
blogid : 1876 postid : 495

ये है जागरण ब्लॉग महासंग्राम (हास्य-व्यंग्य)

मुझे भी कुछ कहना है
मुझे भी कुछ कहना है
  • 46 Posts
  • 1272 Comments

newsजागरण ब्लॉग महासंग्राम में आप सभी का स्वागत है……….जैसे जैसे महासंग्राम की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही मंच पर हलचल बढती जा रही है……. अब आप अदिति कैलाश से मंच का आँखों देखा हाल सुनिए……. आज की मुख्य ख़बरें हैं ………

  1. अभी-अभी कई नए ब्लोगर्स बीच इस मंच से जुड़ चुके हैं और अपने की-बोर्ड का जौहर दिखा रहे हैं, क्योंकि कलमें तो अब रही नहीं …………
  2. जब से जागरण टीम ने टॉप २० की सूची घोषित की है मंच के हालात बदले-बदले से नज़र आ रहे हैं……. सभी लोग पागल से हुए जा रहे हैं और इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं ……
  3. कई ब्लोगर्स एक-दुसरे की रचनाओं पर प्रतिक्रियाये देने से कतरा रहे हैं, यहाँ तक की उनके ब्लॉग को देखने से भी कतरा रहे हैं ……..अरे वो आगे निकल गया तो, तुम नहीं समझोगो यार …………
  4. ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो यहाँ बॉक्स ऑफिस की लड़ाई चल रही हो………..वो तो भला हो जागरण टीम का की उन्होंने क्रमानुसार टॉप २० ब्लोग्स के नाम नहीं दिए, नहीं तो मंच पर खून-खराबा होने की भी संभावना थी……

तो अब सुनिए समाचार विस्तार से……..

news3अभी कुछ दिन पहले ही जागरण टीम ने टॉप २० ब्लोग्स की सूची घोषित की…..इस सूची में कई ब्लोगेर जहाँ अपना नाम पाकर बड़े-बड़े गुब्बारों की तरह फूल गए, वहीँ कुछ अपना नाम ना पाकर दुःख में रसीले अंगूर से किशमिश की तरह सूख गए….. कुछ जागरूक पाठकों ने सूची में राजनीति होने का भी आरोप लगाया है (आजकल राजनीति हॉट न्यूज़ में है तो हर तरफ राजनीति ही दिखेगी ना)……. उनका मानना है कि कुछ नाम जान बुझ कर जोड़े गए हैं और कुछ जो जुड़ना था वो छुट गए……..उन्होंने जागरण टीम के समक्ष अपनी २० सूत्रीय मांग भी रखी, पर संपादक मंडल की तरफ से अधिकारिक रूप से कोई भी जवाब नहीं मिला है …….. जिससे कुछ पाठकों के मन में निराशा छा गई है……

news4अभी-अभी हमारे विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त खबरों के अनुसार जागरण मंच का दृश्य पूरी तरह बदल चूका है ….. और कई नई- नई बातें देखने मिल रही हैं……… सब एक-दुसरे की नक़ल करते हुए दिखाई दे रहे हैं………कई ब्लॉग कर्ता जिन्होंने अपनी जिंदगी में कभी कविता नहीं लिखी अब कवितायेँ लिखने लगे हैं………… ये एक बहुत ही अच्छी खबर है कि चलिए इसी बहाने उनकी लेखन शैली विस्तार मिला है……. हमारे संवाददाता का तो यहाँ तक कहना है कि कुछ पाठक इस चीज़ के लिए राष्ट्रपति महोदया से निवेदन करेंगे कि कविता के इस प्रचार प्रसार के लिए जागरण टीम को अगले पद्म-विभूषण पुरस्कार से नवाज़ा जाये……. पुरस्कार तो बनता है यार, इतने सारे अच्छे-अच्छे कवि जो दिए हैं…….

तो कहीं जाइएगा नहीं, ख़बरों में आगे है ब्लोगर्स के बीच ख़िताब के लिए घमासान……….क्या-क्या पैतरे खेले जा रहें हैं, वो सुनिए एक छोटे से ब्रेक के बाद ………

(अरे अरे गालियाँ मत दीजिये, ब्रेक तो बनता है यार, वरना हम कमाएंगे कैसे, ऐसा कीजिये आप ५ मिनट और इंतजार कीजिए, हम बस १ घंटे में वापस आते हैं)


news11ब्रेक के बाद आपका फिर से स्वागत है……..तो हम बात कर रहे थे जागरण महासंग्राम की……. अभी-अभी हमें एक और बहुत ही आश्चर्यजनक ब्रेकिंग न्यूज़ मिल रही है, जो आपको इसी न्यूज़ चैनल पर ही मिलेगी ………अभी अभी पता चला है कि एक ब्लॉग आश्चर्यजनक तरीके से सबसे ज्यादा पठित पोस्ट की श्रेणी में पहले पायदान पर पहुँच गया है……… कल तक इस पोस्ट का इस श्रेणी में कहीं नामों-निशान नहीं था और अचानक ही पिछले १२ घंटे में ६००-७०० पाठकों ने पढ़कर इसे पहले पायदान पर पहुंचा दिया है (लगता है अगले लोक सभा चुनाव में मेंढक पार्टी की सीट इन्हें ही मिलेगी)…… इतनी बड़ी सफलता के लिए हम सभी की और से इसे बधाई…….

news6पैंतरों की बात करें तो, कुछ ब्लोगर्स अपने पोस्ट में कमेंट्स बढ़ाने के लिए खुले आम कमेंट्स माँगते हुए दिखाई दिए…….. वे ब्लॉग-ब्लॉग जाकर लेखकों से निवेदन कर रहे हैं कि अपना कीमती वोट उन्हें ही दें……. मतभेद की स्तिथि में कहीं कहीं छुटपुट हाथापाई की घटना भी दर्ज की गई है……. इसी सम्बन्ध में अभी-अभी हमारे गुप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कई तो इससे भी आगे निकल गए हैं और ई-मेल के द्वारा वोट मांग रहे हैं….. ऐसे ही कुछ मेल हमारी न्यूज़ एजेंसी में भी आये हैं, जिसमें करीब १०० लोगों को ये मेल भेजी गई है कि आप मुझे ही वोट देकर जिताइये ……. (अब आप ही बताइये, आप भारत के नेता हो तो हम भी तो भारत की ही जनता है, बिना खाए पीये थोड़ी ना वोट देंगे

आगे महासंग्राम से जुडी ख़बरें और भी हैं, कहीं जाइएगा नहीं हम बस अभी लौटेंगे एक छोटे से ब्रेक के बाद ………


news10ब्रेक के बाद आपका फिर से स्वागत है…………जागरण महासंग्राम से एक बुरी खबर भी आ रही हैं (टॉप २० में बहुतों के लिए शायद अच्छी हो)……. टॉप २० की लिस्ट में शामिल कुछ अच्छे ब्लोगर्स ने अपनी हार मान ली हैं और सूची घोषित होने के बाद अभी तक उनकी कोई भी नई पोस्ट नहीं आई है….. ये काफी अफ़सोस की बात है……. अरे भाई अभी तो जंग का एलान हुआ था और ये अभी से पलायन कर गए……..

news5कुल मिलकर जागरण महसंग्राम अपनी पूरी जवानी पर है और अपनी पूरी रवानी पर भी……. कुछ ब्लोगर्स को उम्मीद है कि आज-कल में टॉप १० की सूची भी घोषित हो जाएगी……… देखे किस-किस को सीट मिलती है……. हमें पता है आप टॉप १० की सूची के बारे में जानना चाहते है और आपको परिणामों का भी बेसब्री से इंतजार है……. पर मुकाबला बहुत कड़ा है…….अभी से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है…….हमें बाकी ब्लोगर्स के जूते थोड़ी ना खाना है किसी का नाम लेकर…

news7हम अगले कुछ दिनों में आपके सामने exit पोल भी ले कर आयेंगे (अगर हमें चुनाव प्रचार से समय मिला तो )……… तब तक आप इंतजार कीजिए और अब मुझे, अदिति, को दीजिये जाने की इजाजत …….महासंग्राम पर नई-नई जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाईट jagaranmahasngram.com पर भी क्लिक कर सकते हैं….और हमारे poll कौन बनेगा ब्लॉग स्टार में अपना वोट देना मत भूलियेगा………नई ख़बरों के साथ बहुत ही जल्दी फिर मिलेंगे…….तब तक के लिए नमस्कार…….गुड नाईट……..सबा खैर…….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh