Menu
blogid : 21401 postid : 1005633

इंसान बनो : कविता

Awara Masiha
Awara Masiha
  • 18 Posts
  • 26 Comments

अपनी बेरंग और नीरस
हो चुकी जिंदगी में
मैं कुछ चमत्कार की
उम्मीद में था
अनेक शिवालयों में
सैकड़ो देवालयों में
फाकों के समय में
सामर्थ्य से जयादा
हजारों का चढ़ावा
दान देकर भी
रंग और उल्लास
नहीं खरीद पाया

मगर एक दिन
छोटी सी
एक बच्ची को
ट्रेफिक सिग्नल पर
भीख मांगते देख कर
कुछ भोजन
करा दिया था
उसी दिन शाम तक
उदासी को ढूंढता रहा
तब समझ आया
की जीवन की
खुशियाँ
मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारों
में भटकती भी नहीं
ये तो बस
दर्द बाँटने में
मदद करने में
बिन ढूंढें
मन में घर कर आती हैं!

उल्लास तो मन में
बसता है
तो फिर….
बस जाता है
इंसानियत का नशा
चढ़ता है
तो फिर…..
चढ़ जाता है!

बेतरतीब जिंदगी
खुद के लिए जीना
खुद के लिए मरना
जो मरते हुए भी
काम न आएगी कभी
उस दौलत के लिए मरना
बिन ख़ुशी के इतनी दौलत
कहाँ ले जाएगी तुम्हे
अवसाद में लपेटकर
एकांत में ले जाएगी तुम्हे
तमगा लगा देगी ये
तुम पर
इन्सान न होने का
इंसानियत से दूर
ले जाएगी तुम्हे.

तो फिर उठो, जागो!
इंसान बनो
मानवता की
पहचान बनो
तुम्हारे स्वयं
के अन्दर
एक भगवान्
है छुपा बैठा
लोगों की मदद करो..
और भगवान् बनो!
……………………………………..©पुनीत शर्मा!
facebook.com/advpuneet.it

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh