Menu
blogid : 15998 postid : 699279

हमारी फेसबुक लाइफ

Ajay Chaudhary's blog
Ajay Chaudhary's blog
  • 13 Posts
  • 5 Comments

#फेसबुक अपना #10वा बर्थडे बना रहा है तो उसने हम सब की एक वीडियो शेयर की जिसने हमारी पुरानी यादें फिर से ताजा कर दी। इस बिच क्या कुछ बदलाव आया हमारी फेसबुक लाइफ में, बैठा बैठा येही सोच रहा था मै, फिर क्या था हो गया शुरु पुराने फोटो खँगालने।
जिसमे मैंने मैंने बहुत जायदा तो नही थोडा सा फर्क जरुर महसूस किया ,आपसे भी शेयर कर रहा हु ताकि जो मैंने महसूस किया आप भी वो महसूस करो।
-> पहले हम अपनी रियल फोटो बहुत कम लगते थे जबकि अब ज्यदातर फेक लोग ही ऐसा करते है।
-> पहले कोई हमारे फोटो को लाइक भी करे तो भी हम उसे थैंक्स बोलते थे और आज खाली कमेंट करने वालो को ही थैंक्स बोला जाता है।
-> पहले कोई हमें अपनी पिक में टैग करता था तो भी हम उसे “थैंक्स फॉर टैग” बोलते थे, जबकि अज हम टैग से ही सबसे ज्यदा परेशान है, इसलिए कभी कभी टैग्स को लाइक करना भी जरुरी नहीं समझते।
-> बहुत से लोग ऐसे है जो पहले हमारी प्रोफाइल में ऐड थे मगर अब हमारी पुरानी फोटो पर उनकी कमेंट या लाइक ही बाकि है।
->पहले हम सब ऑनलाइन शो होते थे मगर आज हम में से ज्यदातर ऑफलाइन होकर ही फेसबुक चलाना ही पसंद करते है।
-> पहले हमें फेसबुक पर टाइम कब कटा पता ही नहीं चलता था पर आज हम थोडा बोर से हो गये है इस लाइफ से पर फिर भी लगे है।
इन सब बातो के पीछे बहुत से कारण हो सकते है और हम सब के अनुसार अलग अलग होंगे पर कारण चाहे जो भी हो ये पुरानी यादों को ताजा करने का अच्छा मोक़ा है, हो सकता है कोई भूला भटका हमें वापस मिल जाये।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh