Menu
blogid : 12256 postid : 24

चीन को मुहतोड़ जवाब दो सरकार

Meri Baat
Meri Baat
  • 20 Posts
  • 10 Comments

चीन की विस्तारवादी नीति कोई नई नहीं है सदियों से चीन की धारणा विस्तारवादी रही है और गाहे बगाहे इस बात के प्रमाण भी मिलते रहते हैं और भारत की आजादी के बाद से ही भारत के सीमावर्ती इलाके चीन की आँखों में खटकने लगे थे और इसी का परिणाम रहा है की चीन मैकमोहन रेखा को मान्यता नहीं देता और हर संभव कोशिश में रहता है की किस तरह से भारतीय क्षेत्र हथिया लिया जाए परन्तु इसके विपरीत भारतीय विदेश नीति और रक्षा नीति आजादी के समय से ही लचर रही है अपने हजारों साल के इतिहास से भी शायद हमारे नेताओं ने कोई सीख नहीं ली की अगर हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं है तो विकास बेमानी है क्यों की वो किसी और के काम आएगा भारत अपनी भूमि पर दावा तो करता है परन्तु वो दावा शायद स्कूली बच्चो के नक़्शे तक ही सीमित है |जमीन पर इस दावे को मूर्तरूप देने की कोशिश कही नहीं दिखाई देती और इसी का परिणाम है जहा कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के पास है वही अक्साई चीन , लद्दाख और पी ओ के का काफी हिस्सा चीन अपने कब्जे में ले चूका है जो भूमि पकिस्तान और चीन को जान से ज्यादा प्यारी दिखाई देती है हमारे नेताओं को बंजर और निर्जन दिखाई देती है और इसी के चलते इस निर्जन स्थान की सही निगरानी न होने चीन फिर से 19 किलोमीटर अंदर घुसने में कामयाब हो सका है ,सबसे जयादा चिंता जनक बात ये है की भारत सरकार इस मुद्दे को चोरीछिपे निपटा देना चाहती है , जिस तरह से चीन भारत को चारों तरफ से घेर रहा है ये उसकी मंशा के स्पष्ट संकेत है और भारत सरकार को ये समझ लेना चाहिए की आँख मूँद लेने खतरा दिखाई जरूर नहीं देता है पर टालता नहीं है और अब ये सही समय है चीन से अपने संबंधो पर पुनर्विचार होना चाहिए बिना सपष्ट नीति के स्पष्ट और मधुर सम्बन्ध नहीं हो सकते अब चीन को दो टूक जवाब देने का समय आ गया है की भारत अब मूकदर्शक बन कर नहीं रह सकता और उसे चीन के इरादे समझ में आ रहे है तथा अगर हमें युद्ध जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ता है तो हम तैयार है बिना लड़े हम अपनी एक इंच जमीन पर भी पैर नहीं रखने देंगे और अगर चीन की नीयत सही नहीं है भारत का बाजार भी चीन के लिए उपलब्ध नहीं है अगर अभी सही समय पर सही जवाब नहीं दिया गया तो अक्साई चीन और आधे लद्दाख के बाद अब पूरे लद्दाख और अरुणांचल की बारी है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply