Menu
blogid : 8015 postid : 1227786

महिला की गरिमा को किया संरक्षित

all indian rights organization
all indian rights organization
  • 821 Posts
  • 132 Comments

टी वी एस टायर के विज्ञापन पर रोक लगी …………अखिल भारतीय अधिकार संगठन के लगातार प्रयास को देखते हुए भारत सर्कार ने एडवरटाइजिंग अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और ब्रॉड कास्टिंग मंत्रालय को मुझसे संपर्क का निर्देश दिया मुझे ये कहने में ख़ुशी हो रही है कि अखिल भारतीय अधिकार संगठन के प्रयास से आज टी वी पर कोई भी ऐसा विज्ञापन नहीं दिखाया जाता है जो महिला की गरिमा के विपरीत हो यदि आपको कोई भी ऐसा विज्ञापन दिखाई दे तो कृपया मुझे सूचित करें ………अभी हाल में टी वी एस टायर के विग्यपन्मे कॉमेडियन कपिल ये कहता दिखाया जाता था कि गर्ल फ्रेंड ऐसी हो जैसे टी वी एस टायर मैंने इस पर विरोध किया किया महिला की तुलना टायर से नही की जा सकती है और उस पर कार्यवाही हुई मैंने देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर याद दिलाया कि संविधा के अनुच्छेद ५१ अ में महिला की गरिमा और अस्मिता के लिए काम करने को कर्तव्य में गिनाया गया है पर जब सरकार ही इस ५१ अ के विपरीत महिला की गरिमा के विरुद्ध विज्ञापन दिखा कर उनको गिराएगी तो देश की जनता से कोई उम्मीद करना बेमानी है और इस बात का असर हुआ न जाने कितने ईमेल मुझे एडवरटाइजिंग अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के आये और उनकी मादा से मैंने कई गलत विज्ञापन रोकने में मदद पाई आप सभी लोगो से निवेदन है कि अगर आपके पास समय नहीं है तो टी वी पर कोई भी ऐसा विज्ञापन दिखाई दे जो महिला की गरिमा के विपरीत हो तो उसे संगठन को जरुर बताये …………….मुझे लगता है देश की समस्त महिलाओ के लिए उनकी गरिमा के संरक्षण के लिए संगठन का प्रयास स्वतंत्ता दिवस पर उनको वास्तविक स्वतंत्रता की भेंट है .आइये एक अच्छा देश बनाये …..डॉ आलोक चान्टिया अखिल भारतीय अधिकार संगठन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply