Menu
blogid : 8015 postid : 695

दंगो का सच ??????????????????????

all indian rights organization
all indian rights organization
  • 821 Posts
  • 132 Comments
● 1-भारत की आज़ादी के बाद के #इतिहास में सबसे
भयानक दंगे 1969 में अहमदाबाद (गुजरात) में हुए थे
जिसमें 5000 #मुसलमान मारे गए थे। उस वक़्त गुजरात के
मुख्यमंत्री #काँग्रेस के “हितेन्द्र भाई देसाई” थे और
भारत की प्रधानमंत्री इन्दिरा G….
● 2- इसके बाद दूसरा बड़ा #दंगा 1985 में गुजरात में हुआ
जिसके बाद अन्य छोटे छोटे #दंगे हुए जो महीनों तक चले,
तब गुजरात के मुख्यमंत्री काँग्रेस के ‘माधव जी सोलंकी’
थे और भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे।
● 3-1987 में गुजरात में फिर दंगे हुए और तब भी गुजरात
के मुख्यमंत्री काँग्रेस के ‘अमर सिंह चौधरी’ थे।
● 4- इसके बाद 1990 में फिर से गुजरात दंगों की आग में
दहक उठा। उस समय भी गुजरात के मुख्यमंत्री काँग्रेस के
‘चिमन भाई पटेल’ थे।
● 5. और आखिर में 1992 में हुए दंगों के समय भी गुजरात
के मुख्यमंत्री काँग्रेस के ‘छिमा भाई पटेल’ ही थे।
● गुजरात के इतिहास के सैकड़ों #दंगों में से इन 5 बड़े
दंगों के लिए हमारे “बुद्धिजीवी” किसे जिम्मेदार
मानेंगे ?? और याद रखिए गुजरात में 2002 के बाद से
अमन और शांति कायम है…. ye post face book ke ek sevak sangh se li gayi hai
Tags:      

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply