Menu
blogid : 8015 postid : 841022

सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन है आज

all indian rights organization
all indian rights organization
  • 821 Posts
  • 132 Comments

सुभाष बाबू ……का जन्मदिन है क्या ??
आज की भगति दौड़ती जिंदगी में लोग शादी तो कर रहे है पर किस तारीख को ऐसी घटना घाटी थी आपके जीवन में वो कितनो को याद है ???? अब अब बताइये नहीं अगर ग्रीटिंग कार्ड वालों ने जन्मदिन का प्रचार न किया होता तो आप जान भी ना पाते कि आपकी गर्ल या बॉय फ्रेंड का जन्मदिन कब है | जन्म दिन हो और आप रात में १२ बजे तक जागते न रहे क्योकि आप वो पहले व्यक्ति है जिसने जन्मदिन मुबारक कहा और कितनी खुश हो जाती है ( माँ बहन के लिए रात में जागने की फुर्सत तो है नहीं पर आप मेरी ये बात मानियेगा नहीं ये कोई बात हुई कि आप हर सच बात को मान ले ) वैसे मुझे याद है कि बचपन में जन्मदिन पर गुलगुला ( आटे और गुड से मिल कर बनता है )  बनता था , मंदिर जाते थे और सत्यनारायण भगवान की कथा होती थी पर ये कोई मानव के प्रगति को दर्शाता है जब तक होटल में पार्टी न हो केक न कटे और गले मिल कर एहसास न हो तो जन्मदिन ही क्या ( पर आप कहियेगा कि सब झूठ खुद करता होगा तभी ज्यादा अनुभव है आखिर हम उस देश में रहते है जहा प्राण जाये पर वचन न जाये ),,,,,,अब आप बताइये आज सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन कोई भला क्यों याद करें !!!! यही तो वो देश है जहा का दर्शन है अपनी उन्नति करों तो देश की उन्नति खुद ही हो जाएगी
तो जब अपना जन्मदिन मनाएंगे तो सुभाष बाबू का जन्मदिन तो हो ही जायेगा ……दिल से बताइये क्यों इस देश प्रेमी का जन्मदिन कल रात १२ बजे आपको याद आया !!!!!!!!!!  नही आया ना क्यों आये आखिर कौन सा एहसान किया देश के लिए काम करके
और काम गर किया होता तो देश में आज सरकार ने छुट्टी न की होती जो काम करता है उसके लिए इस देश में छुट्टी होती है सच को आंच नहीं क्या नेहरू , गांधी और कर्पूरी ठाकुर के लिए छुट्टी नहीं हुई तो भल सुभाष  बाबू के लिए क्यों नहीं अगर कोई तीर मारा था तो सरकार अंधी तो है नहीं जो उनके लिए छुट्टी न करें | तो जब सरकार मानती है कि सुभाष जी ने कुछ खास नहीं किया तो भला हम क्यों करें और क्यों मनाये उनका जन्मदिन !!! सुभाष बाबू इसी लिए कहा था कि गांधी जी का विरोध ( १९३९ में कांग्रेस के चुनाव में गांधी का विरोध किया और फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की ) न करिये अब भुगतिये कोई आज आपको याद नही करना चाहता पर मैं जनता हूँ कि आपको मालूम है कि इस देश का गुमनाम आदमी ( वोटर ) आपको जरूर याद रखेगा …जी जी आपको जन्मदिन शुभकामना आप अमर रहे ( व्यंग्य समझ कर पढ़िए ) अखिल भारतीय अधिकार संगठन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply