Menu
blogid : 12147 postid : 748852

अब सप्ताह ६ दिन जाना होंगा कार्यालय – बहस का मुद्दा

उलझन ! मेरे दिल की ....
उलझन ! मेरे दिल की ....
  • 93 Posts
  • 283 Comments

मोदी जी !
क्रप्या सरकारी कर्मचारियों के लिए ६ दिन का सप्ताह करने के आदेश जारी
री करने से पूर्व एक कमेटी बना दे ताकि जनता और कर्मचारियों की राय भी ली जा सके ,क्युकी ये मामला सरकारी कार्य और मानव की सामर्थ्य के साथ साथ सरकार की लोकप्रयता पर भी असर डालेंगी |

लाभ -: सरकार का कार्य जायदा होंगा कार्यलय में उपलब्धता बढ़ेंगी ,
विलम्ब से आने बाले कर्मचारीयो का संयोजन किया जा सकेंगा ,नीतिया जल्दी लागु होंगी !

हानि – यातायात , विजली , डीजल ,पेट्रोल खर्च TA / DA /ओवर टाइम के खर्च बड जायेंगे ,
शनिवार को ट्रेफिक जाम की समस्या बढेंगी , कमर्चारियो की कार्य करने की सामर्थ्य कम होंगी | अवकाश लेने की अधिक जरूरत होंगी ,परिवारिक जीवन पर असर पड़ेंगा !कार्यलय से गायब होने की प्रबत्ति अधिक हो जाएँगी ,

उपाय – १
दुसरे और चोथे शनिबार को पूर्ण अवकाश एवं पहेले और तीसरे शनिबार को पूर्ण कार्य हो ,ये उपाय किया जा सकता है |
२ कार्य और लक्ष्य के आधार पर तरक्की और अन्य सुविधाये दी जाये ,
३ अकर्मण्य कर्मचारियों की छटनी आसान हो
४ गोल्डन हैण्ड शेक जैसे स्वेच्छिक सेवा निवेर्ती की योजनाये लागु हो |
५ कार्य का निपटारा समय बद्ध हो , नागरिक चार्टर बने ,
६ तेज और अच्छा कार्य करने बाले लोगो को प्रोत्साहन दिया जाये ,
७ निचले स्तर से ही भर्तिया करी जाये ,और प्रमोसन जल्दी हो तो खर्च कम होंगा
८ समय पर आने और जाने के लिए पंच कार्ड जेसी वेवस्था आवश्यक बनाई जाये |

अपने विचार जोड़े ताकि लेख तार्किक और सम्पूर्ण हो जाये और बहस का मुद्दा बने

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply