Menu
blogid : 12147 postid : 782449

मोदी राज का मतलब !

उलझन ! मेरे दिल की ....
उलझन ! मेरे दिल की ....
  • 93 Posts
  • 283 Comments

देश और दुनिया हजारो विवादों और विरोधियो के बाद भी जनता ने मोदी जी को चुना है , उनपर विस्वास किया है !
उनको जनता है चुना है उनकेनये विकास वादी छवि और सोच के चलते न की उनकी कट्टरवादी छवि के कारण ! जिसमे कांग्रेस शासन के सवेदना रहित काल से बेहाल जनता के लोकतान्त्रिक रूप बदला लेने की प्रवत्ति का भी हाथ रहा है | आज अगर वो जमीन से जुड़े मुद्दों पर लाल किले से भाषण देते है किसी जाति या धर्म के बारे में नही बोलते , नैतिकता , सफाई , अनुशासन , परिवार के बारे में बोलते है “सबका साथ सबका विकास “बोलते है तो यह अति शुभ लक्षण है उनके जेसे नेता का बिलकुल सही समय पर भारतीय राजनीती रास्ट्रीय स्तर पर उदय हुआ है | अब अगर वो तेज रेलगाड़ी और नदी जोड़ने, सरदार पटेल की उच्चतम प्रतिमा का सपना देखते है तो उसमे देश की भलाई ही है उनकी या पार्टी की नही , उनकी सोच और शासन प्रणाली अनोखी है , सरकार ” का होना ” और उसका सोचना , उन्होंने दिखाया है अभी तक उनकी सरकार में हिन्दू बादी , या मुस्लिम विरोधी कोई एक बात नही हुई है ,केवल वो ही है जो सभी प्रकार के कट्टरपन को रोक कर देश को विकास की राह पर ले जा सकते है ! उनको समय उनका साथ देना जरूरी और मज़बूरी है !हा ये भी सच है पार्टी या उनके मत्रिमंडल के कुछ सहयोगी उनके साथ कदमताल से नही चल पा रहे है |
पर थोड़ा समय लगता ही है इस देश ने बर्बादी के बहुत साल देखे है अब वो खुश हाली के लिए कुछ समय तो देंगे ही

बाकी है ……………..

अमन अन्गिरिशी
मेरठ ,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply