Menu
blogid : 15302 postid : 1243899

जरूरत है खुदा की हमें, काफि़र के कुफ्र की नहीं…..

Voice of Soul
Voice of Soul
  • 69 Posts
  • 107 Comments

दिले नादां कहता है, कभी काफिर बनकर तो देख,
तुझे मजा न दिला दूं तो फिर कहना।
.
बन बैठा काफिर शैतां के कहने पर जब-जब,
रोया ज़ार-ज़ार खूँ के आँसू दिल मेरा तब-तब।
.
मिल न सका वो सूकूं दिल को कभी,
किया था वायदा जो देने का कुफ्र ने कभी।
.
तोड़ देना वायदा तो फितरत है उसकी,
धोखे में रखकर मिलाना जरूरत है उसकी।
.
न रहा हूं खुद सुकूं से कभी, न रहने दूंगा तुझको,
कहा कुफ्र ने अड़कर, यही चाहत है मेरी।
.
जिन्दगी जो तेरी जन्नत न बना दी तो कहना,
आखि़रात में तुझे इज्जत न दिला दी तो कहना।
.
दिले नादां कहता है, कभी काफिर बनकर तो देख,
तुझे मजा न दिला दूं तो फिर कहना।
.
तेरे बहकावे अब हमें फिर गिरने न देंगे,
नज़र है खुदा पर, जिक्र से उसे फिरने न देंगे।
.
जरूरत है खुदा की हमें, काफिर के कुफ्र की नहीं,
दिले नादां की अब सुनता कौन है…..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh