Posted On: 18 Dec, 2016 Others में
वन्देमातरम हिन्दुस्तान
____________________________
संसद थोङे है जो अदावत की बात करो
मेरे घर आये हो, मुहब्बत की बात करो
मुतमइन हो तो करो फेसबुक पे कमेँट
वरना आओ सङक पे बगावत की बात करो
मुझे पसन्द नही हर वक्त देशभक्ति के नारे
बिमार है मुल्क कुछ अयादत की बात करो
सुखा, बाढ, गरीबी, भ्रष्टाचार क्या है ये
हुक्मरान है तुम्हारे नफ़ासत की बात करो
दंगा, फसाद, कत्ल, धमाको से अब डर कैसा
चुनाव आया है अब कयामत की बात करो||
Amit Dehati
Rate this Article: