Menu
blogid : 277 postid : 17

it not going low till this goverment in centre so wnat to magahstop a

basti ki jai
basti ki jai
  • 14 Posts
  • 16 Comments

केंद्र सरकार भले ही यह उम्मीद लगाए बैठी हो कि मानसून के बाद महंगाई की रफ्तार थमेगी। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक [आरबीआई] की सोच दूसरी है। ग्लोबल अर्थव्यवस्था में स्थिरता की कमी को देखते हुए केंद्रीय बैंक मानता है कि महंगाई अभी हाल-फिलहाल भारत से विदा होने वाली नहीं है। गुरुवार को यहां ‘मुद्रा और वित्त’ पर सालाना रिपोर्ट जारी करते हुए आरबीआई ने केंद्र सरकार को दो टूक सलाह दी है कि वह वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज को वापस लेने में हड़बड़ी न दिखाए। इस बारे में सावधानीपूर्वक फैसला करने की जरूरत है।
आरबीआई ने अपनी इस सालाना रिपोर्ट को ग्लोबल वित्तीय संकट के परिप्रेक्ष्य में तैयार किया है। रिपोर्ट ने भारत सरकार सहित अन्य देशों से आग्रह किया गया है कि वे वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज वापस लेने से पहले आपस में सामंजस्य बिठा लें। आरबीआई के मुताबिक ग्लोबल अर्थंव्यवस्था अभी मंदी से पूरी तरह से नहीं उबरी है। ऐसे में एक देश की तरफ से वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज लौटाने का एकतरफा फैसला अन्य मुल्कों पर भारी पड़ सकता है। इसका असर महंगाई पर भी नजर आएगा। इसके संकेत भी दिखाई दे रहे हैं।
आरबीआई की यह रिपोर्ट तब आई है जब थोक मूल्य आधारित म

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh