Menu
blogid : 26906 postid : 158

असली धन

www.jagran.com/blogs/Naye Vichar
www.jagran.com/blogs/Naye Vichar
  • 42 Posts
  • 0 Comment

तकलीफ में हूंं पर गम नहीं,
मेरे पास चमकते नोट नहीं,
अभी मेरे पास ऊँचा पद नहीं
पद ही आदमी का कद तय करने लगा है.

 

कोई बात नहीं
प्राचीन काल से ही,
परोपकार और भलाई करने वाला व्यक्ति
संघर्षरत रहा है

 

 

सफलता के उच्च शिखर पर बैठे व्यक्ति
का गिरना कोई नयी बात नहीं,
एक हंसी खेल है

 

इतना जरुर है की
वक्त बदलेगा और बदलता जरुर है ,
लेकिन कब?
इंतजार करना पड़ेगा

 

 

आर्थिक रूप से कमजोर हूंं
इसीलिए अपमान के घूंट पीकर जिन्दा हूंं
लेकिन थोड़े में से ही कुछ देने की
चाहत रखता हूंं

 

 

सत्संगति ,सद्भाव, सद्विचार तथा सत्साहित्य
यही सच्चा धन है
संतोष के साथ रहना ही असली धन है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh