Menu
blogid : 14921 postid : 1388123

जनता का फैसला 2019

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है जनता ने अपना फैसला सुना दिया है जो पार्टीया जनता को बेवकुफ समझकर अपने विरोधी के साथ मिलकर सत्ता हासिल करने का सपना देख रही थी उनका वो सपना सपना ही बनकर रह गया ।

चुनावी रैलियो मे पार्टीयो ने जनता को धर्म के आधार पर बाटने की कोशिश की, धर्म के आधार पर वोट देने को कहा लेकिन जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया अब जनता जाग गयी है नेताओ के झुठे वादे तरह तरह के प्रलोभन मे आने वाली नहीं है, जो देशहित मे काम करेगा जो देश के लिए विकास करेगा, वोट भी उसी को मिलेगा, देश की डोर भी उसी पार्टी के हाथ मे दी जाएगी।

पार्टी मे किस धर्म के लोग जुड़े है इस बात से फर्क नहीं पड़ता है फर्क पड़ता है तो सिर्फ इस बात से कि देश के लिए कौन सी पार्टी  काम कर रही है

अब की चुनाव मे एक नयी पार्टी बनी पार्टी का नाम गठबंधन पार्टी, क्या मुद्दा था इस पार्टी का, इस पार्टी का मुद्दा पूरी देश की जनता को साफ साफ दिखाई दे गया था जनता का बेवकुफ़ बनाना ओर किसी भी तरह सत्ता को हासिल करना चाहे उसके लिए अपने दुश्मनों से हाथ क्यो न मिलना पड़ जाए बस किसी भी तरह कुर्सी हाथ मे आ जाए इसलिये चुनाव परिणाम मे इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा, ओर आगे भी अगर यही अजेंडा लेकर ये पार्टीया चुनाव मैदान उतरती रही तो ऐसे ही मात खाती रहेगी। जनता विकास चाहती है देश को पूरे विश्व मे ऊपर उठते देखना चाहती है ओर जो पार्टी ऐसा करती है वो पार्टी ही देश पर राज करेगी…..

अंजलि रूहेला

अम्बैहटा पीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply