Menu
blogid : 14921 postid : 1343708

बाढ़ ग्रस्त इलाके- सरकारें आईं और गईं पर हालात जस के तस

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

rain

आज-कल बारिश ज्यादा होने से जनजीवन बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई राज्यों में हालात बहुत बुरे हो गए हैं. लोगों के पैरों से लेकर गर्दन तक पानी आ गया है, लेकिन फिर भी मजबूरीवश उन्हें उसी पानी में चलकर अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है.

हर बार बरसात के मौसम में ऐसे हालात देखने को मिलते हैं. मगर इस स्थित में सुधार के लिए कोई बदलाव नहीं किया. सरकारें आयीं और गयीं, लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं.

वैसे तो हमारी धरती पर दिन-प्रतिदिन पानी की कमी होती जा रही है. हर रोज़ न्यूज़ पेपर में पानी की कमी के बारे में पढ़ने को मिलता है. एक तरफ पानी की कमी और दूसरी तरफ पानी से इतना हाहाकार, फिर ये बाढ़ की स्थिति क्यों बन रही है.

बरसात के पानी को इकट्ठा क्यों नहीं किया जा रहा. सरकारें इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रही हैं, जिससे की दोनों समस्याओं का समाधान हो जाएगा. बरसात का पानी इकट्ठा करने के लिए सभी राज्यों को किसी सिस्टम के तहत अगर पानी को जमीन में पहुंचा दिया जाये, तो बाढ़ जैसी गंभीर समस्या से छुटकारा मिला जाएगा और आने वाले समय में होने वाले जल संकट से निजात भी मिल जायेगी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply