Menu
blogid : 14921 postid : 1388094

भाजपा की हार का आकंलन

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

 

 

उपचुनाव मे मिली भाजपा की हार पार्टी के हर सदस्य की हार है | भाजपा की विकास की रणनीति इन उपचुनाव मे आकर फैल हो गयी कारण कि जिस विकास की बात पार्टी कर रही है जिस विकास के नाम पर जनसभाये करके लोगो की भीड़ को इकट्ठा किया जाता है दरअसल वो विकास लोगो तक पहुंचा ही नहीं या फिर यू कहे कि विकास हुआ ही नहीं।

केंद्र सरकार मे भाजपा और अनेक राज्यो मे भी भाजपा शासन शासित है,लेकिन बावजूद इसके किसी भी प्रकार से सिस्टम ठीक नहीं चल रहा है, युवाओ को नौकरी के सपने दिखाये भर्ती विज्ञापन या निकले नहीं और यदि निकले तो किसी ना किसी वजह से मामला कोर्ट मे चला गया है,लखनऊ मे शिक्षको पर लाठी चार्ज किया जा रहा है,महंगाई आसमान छु रही है और ना जाने लोगो को किन -2 समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है और ये सब बाते ही आज पार्टी के सामने हार का मुह लिए खड़ी है|

अपनी पार्टी को अगर लंबे समय तक सत्ता मे बनाए रखना है तो इन सभी जन समस्याओ को सुलझाना पड़ेगा और केवल विकास की बाते ही नहीं विकास भी करना पड़ेगा |

 

अंजलि रूहेला

अंबेहटा पीर सहारनपुर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply