Menu
blogid : 14921 postid : 1351524

शिक्षामित्रो का धरना

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

उत्तरप्रदेश के 1.72 शिक्षामित्रो का भविष्य अधर मे लटक गया है| शिक्षामित्रो का हाईकोर्ट की ओर से समायोजन रद किये जाने पर शिक्षामित्रो के लिये जो परेशानी खड़ी हुई है उसको नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता पहले शिक्षामित्रो को योग्य ठहराते हुये उनको रोजगार दिया गया जब वो इस रोजगार पर पुरी तरह से आश्रित हो गये तो उनसे ये रोजगार छीना जा रहा है इस पर शिक्षामित्रो का बवाल,जगह जगह धरना देना सब जायज सा लगता है सरकारे बदलती है उनके फैसले बदलते है नये नियम कानुन लागु किये है जिसका बहुत बड़ा खामियाजा देश के नागरिकों को उठाना पड़ता है जबकि सरकारे बदलवाने मे सबसे बड़ा हाथ देश के नागरिकों का ही होता है कारण कि शायद आने वाली सरकार उनके लिये कुछ अच्छा करे उनका फ्युचर सिक्योर करे लेकिन बेचारे शिक्षामित्रो के साथ सब सोच के विपरीत हो गया जोकि नही होना चाहिये |

जब भी कोई भर्ती निकले नियम से निकले नियम ऐसे की कोई सरकार अपनी मनमानी से इसको अपने अनुसार ना बदले सरकार बदले तो भी कोई फर्क ना पड़े अभ्यर्थी के भविष्य के साथ उनके कैरियर के साथ खिलवाड़ ना हो इसकी एक सुनिश्चित व्यवस्था की जानी चाहिये।।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply