Menu
blogid : 14921 postid : 1388107

पुलवामा हमला

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

पुलवामा हमला मे हमारे काफी संख्या मे सैनिक शहीद हो गए और कुछ अब भी मौत के मुह मे है जिंदगी ओर मौत से लड़ रहे है,आतंकवादियो ने हमारे निहत्थे सैनिको पर वार किया है क्योकि सामने आकर लड़ने की उनकी हिम्मत नही है इसलिए ये कायराना हमला उन्होने किया है, उन्होने हमारा जो नुकसान किया है वो तो शायद ही कभी भर पाये लेकिन उनकी इतनी हिम्मत की हमारी सुरक्षा मे सैंध लगाकर हम पर ही हमला किया इस बात के लिए उन्हे ईट का जवाब पत्थर से देना होगा ऐसा जवाब देना होगा कि फिर कोई आंतकी संगठन हमला करना तो दूर हमला करने की सोचे भी तो उसकी रूह काँप उठे कि भारत पर हमला ना ना…..

वही दूसरी ओर हमारे सैनिक जो शहीद हुए है उनकी भरपाई ना तो कभी देश को हो पाएगी और ना कभी उनके परिवार वालों को… लेकिन फिर भी ये हमारा(देश के हर नागरिक का) ओर सरकारो का कर्तव्य बनता है कि जिन जिन परिवारों के लाल शहीद हुये देश के लिए बलिदान दिया है उनके परिवारों की उनके बच्चो की ज़िम्मेदारी हर प्रकार से हमारी ही होनी चाहिए

हमारे देश के अन्दर जो सुविधा हमारे नेता विधायक आदि को दी जाती है वो सुविधा हमारे देश के सैनिको व उनके परिवारों को देनी चाहिए व मिलनी चाहिए क्योकि आज अगर हमारे देश मे ये जो सारे काम सुचारु रूप से चल रहे है हो रहे है, ये सब इन सैनिको की ही देन है जो अपनी जान की बाजी खेलकर हमे हमारे घरो मे हमारे कामो मे सुरक्षित महसूस करवाते है, जब किसी को हमारे देश मे घुसना होता है तो सबसे पहले वो हमारे सैनिको को टारगेट करते है

इसलिए हमे भी आज उनकी शाहदत को बेकार नहीं जाने दिया जाना चाहिये हमसे जो बन पड़े वो हमे कर जाना चाहिये व करना भी चाहिये।।

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply