Menu
blogid : 14921 postid : 692852

दिल्ली के मुख्यमंत्री CONTEST

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘आम आदमी पार्टी’ गठित की और लोगो में उम्मीद जगाई कि इस पार्टी के राज़ में हर आम आदमी की समस्या को सुना जाएगा और उसका समाधान किया जाएगा। लोगो का विश्वास बना और उनकी मुख्यमंत्री सीट पक्की हुई। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जनता के विश्वास पर खरा उतरना चाहिए और अपने पद की गरिमा को ध्यान मे रखकर ही सारे कार्य पूरे करने चाहिए, लेकिन अगर वो ही अपनी बात मनवाने के लिए धरना देगे तो राज्य को चलायेगा कौन? उनके पास मुख्यमंत्री पद की पावर है, उसका उपयोग करते हुये जहां कार्य करने मे समस्या हो रही है उसको पूरा करे। समस्या सुलझाये न कि उलझाये|

आम आदमीयो ने मिलकर उनको पद दिलवाकर अपना काम कर दिया है, अब वो उन आम आदमीयो की समस्या को दिल्ली के मुख्यमंत्री बनकर ही समाधान करे तो बेहतर होगा| अच्छी कार्यशैली दे, ताकि अन्य राज्य भी उनका या उनके जैसा मुख्यमंत्री अपने राज्य मे चाहे।

अंजलि रूहेला

अम्बेहटा पीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply