Menu
blogid : 14921 postid : 1376063

पानी के लिए भी लगे मीटर

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

जल ही जीवन है जितना जल जरूरी होता है आज के समय मे इसकी इतनी ही बर्बादी हो रही है कई जगह

लोगो के पास पीने का पानी नहीं है तो कई जगह पानी इतना है कि उपयोग करने के बाद भी टंकी मे से पानी बेवजह निकलता रहता है क्योकि उन्हे इसकी कीमत का अंदाजा नहीं है कीमत का अंदाजा उन्हे हो जिन्हे पीने का पानी भी भरने के लिए भी मीलो दूर जाना पड़ता है

कई बार सड्को के किनारे, मोहल्लो मे, टंकी टूटी होने के कारण पानी यू ही बेवजह निकलता रहता है।

इस समस्या का केवल एक ही समाधान है पानी के मीटर ,जिस तरह घरो मे ऑफिस मे स्कूल मे बिज़ली लेने के लिए मीटर की व्यवस्था होती है ठीक उसी तरह पानी लेने की लिए भी मीटर की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि पानी को बचाया जा सके फिर लोग इसका दुरुयोग नहीं कर पायेगे जितनी पानी की जरूरत होगी उससे कम ही उपयोग करेगे ओर इससे हमारा पानी भी काफी बच जाएगा जरूरतमंदों की पास आसानी से पहुच जाएगा।

अंजलि रूहेला

अम्बैहटा पीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply