Menu
blogid : 14921 postid : 1168800

थोड़ा समय दे थोड़ा ध्यान दे शायद किसी का भला हो जाए

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

देखिये आज चारो तरफ क्या हो रहा है सब अपनी अपनी झोली भरने मे लगे हुये है कुछ ऐसा सोचिए जिससे की ये चारो तरफ फैली आग शांत हो जाए कही कॉलेज मे प्रोब्लेम तो कही परिवारों मे आदि आदि ….

ये सब सोच का खेल है, सोच अगर इंसान की अच्छी हो तो कुछ भी गलत  नहीं हो सकता चारो तरफ शांति हो सकती है

इस जागरण जंक्शन मे शामिल  लोगो से ये उम्मीद है कि सब मिलकर कुछ ऐसा मिशन चलाओ  जिसकी सोच इस पूरे देश मे फैल जाये हम तो टेक्नोलोजी से जुड़े हुये लोग है काफी संख्या मे हम इस प्रोब्लेम को दूर करने मे अपना योगदान दे सकते है

मुझे  सबसे पूरी उम्मीद है कि जिस पाठक तक मेरी ये पोस्ट पहुचे कोशिश करे ओर अपनी राय दे

अंजलि रूहेला

सचिव at Womenline महिला विकास परिषद andCenter Head at राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी इंस्टीट्यूट

E-mail Id :- anjaliruhela2005@gmail.com

अम्बैहटा पीर सहारनपुर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply