Menu
blogid : 14921 postid : 1118993

बढ़ता आतंकवाद

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

आतंकवाद शब्द जैसे ही कोई सुनता है उसका तो खून का पानी बन जाता है आज दुनिया का कोई ऐसा देश होगा जो आतंककियो का निशाना न बना हो
अभी हाल ही की ताजा घटना फ्रांस के पेरिस की है उस देश के कई हिस्सो को आंतकवादियो ने अपना निशाना बनाया ओर निशाना भी वो जगह बनाई जो भीड़

से खचाखच भरी हुई थी भारी संख्या मे देश को नुकसान पहुचा है कुछ समय पहले हमारे देश मे भी कुछ इसी तरह से हमला हुआ था जिसमे काफी नुकसान

हुआ
इसी तरह ओर न जाने कितने देश है जो इस समस्या से पीड़ित है इतना सब कुछ हो जाने के बाद फिर भी ये बात समझ नहीं आती कि एक सगठन को इतने

सारे देश (पूरी दुनिया ) क्या परास्त नहीं कर प रहे है या करना नहीं चाहते,
आम आदमी सामान्य जीवन जीने को भी परेशान हो गया है घर से बहार कदम निकालते हुये उसे दस बार सोचना पड़ रहा है तो लानत है हमारे व उन देशो के

पुलिस विभाग, सेक्युर्टी सिस्टम पर जो अपने देश के अंदर इन आंतकवादियो  को घुसने से रोक नहीं सकते और ये आंतकवादी हमारे देश मे अन्दर घुसते ही नहीं

बल्कि वहाँ पनाह ले लेते है पूरे इलाके का मुआना करते है ओर फिर निशाना बनाकर उन जगह को नष्ट कर देते है
ऐसे मे क्या कर रही है हमारे सब आला आधिकारी, सरकारे…
आज हर आदमी कि हर देश से सरकार से बस यही मांग है कि इस आतंक के खिलाफ सब एकजुट हो इसे नष्ट  करने कि नीति बनाए ओर अपने अपने देश को

सुरक्षित करे जनता को बैमोत मरने से बचाये  ……

अंजलि रूहेला
अम्बैहटा पीर
सहारनपुर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply