Menu
blogid : 14921 postid : 1388143

सरकार की मनमानी

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

कोरोना महामारी से देश मे बहुत नुकसान हुआ है और हो रहा है जिसकी भरपाई हर कोई अपने अपने स्तर से करने में लगा हुआ है
ऐसा सुना जा रहा है कि अपने घर से जो लोग बाहर फसे हुए है उन्हें निकालने के लिए हमारी सरकार स्पेशल ट्रेन, बस का इतंजाम कर के उनको घर पहुंचा रही है अच्छा कदम है लेकिन वो लोग जो खाने पीने के मोहताज है उनके पास ट्रेन बस का किराया कहाँ से आया, ये महामारी पूरे देश पर आयी है किसी एक वर्ग पर नही, सरकार ने लोगो को लाने की जो व्यवस्था की वो मुफ्त की जानी चाहिए थी उसके लिए किसी प्रकार का किराया वसूलना नही चाहिए था वापसी लाने का सरकार का धर्म है फ़र्ज़ है
वही दूसरी ओर आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटी तक सरकार की हर संभव मदद कर रहे है काफी संख्या में पैसे दे रहे है अपने खून पसीने की कमाई दे रहे है आज PM Fund में ये जो करोड़ो पैसे आये है ये आम जनता ने सरकार की मदद के लिए ही किया है और सरकारे क्या कर रही है जब लोग इस समय कुछ कमाई नही कर पा रहे है उनके हर प्रकार के व्यापार बन्द है तो अनेको प्रकार के बिल कहाँ से दे(बिजली बिल आदि) स्कूलों को फीस वसूलने से मना कर दिया ये नियम अपने ऊपर लागू क्यो नही किया
शराब की दुकानें खोल कर अपना अपना राजस्व तो बढ़ा लिया
लेकिन लोगो के लिए फिर से मुश्किले खड़ी कर दी संक्रमित लोगो की संख्या में ये जो इजाफा हुआ उसका सीधा असर आम आदमी पर जाएगा उतने ही दिन उनके काम मे रुकावट आएगी।।।
महामारी का शिकार पूरा देश हुआ है पूरे देश के लोग हुए है सबको कदम से कदम मिलाकर चलना होगा तभी तो देश फिर से हँसेगा
“हँसेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया”।।।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply