Menu
blogid : 14921 postid : 1382921

सही के लिए गलत क्यो “पद्मावती”

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

फिल्म पद्मावती का विरोध पूरे देश के अन्दर हो रहा है जिन्हे वो पसन्द नहीं है वो विरोध कर रहे है करना भी चाहिए क्योकि गलत के खिलाफ आवाज़ उठानी जायज है, लेकिन गलत के खिलाफ गलत करना ये कहाँ का नियम है अरे आपको फिल्म गलत लगी तो तो प्रदर्शन वहाँ करो जहाँ इसकी नीव रखी गयी है लीला भंसाली को पकड़ो जिसने ये फिल्म बनाई या फिर फिल्म सेंसर बोर्ड को जिसने इसको रिलीज करने की अनुमति दी ।

स्कूल के बच्चो की गाड़ियो पर पत्थर मरने से क्या आपको इंसाफ मिल जाएगा गलत सही मे बदल जाएगा, जगह जगह जाम लगाकर आम आदमी की राह मे परेशानी खड़ी करकर आपको इंसाफ मिले ये तो रही दूर की बात लेकिन उल्टा ओर देश के लिए विभिन्न प्रकार की  परेशानी खड़ी हो सकती है

इसलिए सही बात के लिए सही कदम उठाना ही फलदायक होगा।।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply