Menu
blogid : 14755 postid : 1358957

बॉलीवुड इफेक्ट के कारण करवा चौथ व्रत ने ले लिया त्योहार का रूप

Anuradha Dhyani
Anuradha Dhyani
  • 20 Posts
  • 35 Comments

करवा चौथ का व्रत और उसका आकर्षण विशेष ही है, क्योंकि इसकी मनोकामना एक ही होती है- पति स्वस्थ और उसकी उम्र लम्बी हो. जमाने के साथ बहुत कुछ बदल गया है पर कुछ बातें तो आज भी वही हैं। जैसे- चाँद के आने का बेसब्री से इंतज़ार करना और बच्चों का बार-बार छत पर जाकर चाँद को देखना. जैसे ही चाँद आ जाए तो पूरे गली मोहल्ले को खबर की चाँद आ गया, बाकी दिन तो चाँद आया या गया किसी को एहसास ही नहीं होता, बिजली से जलने वाले बल्बों की रोशनी में.


karwa chauth


सजी-धजी महिलाएं मानो स्वर्ग की अप्सराओं की सुन्दरता को फीकी कर रही हों. पत्नी को पति से और सास को अपनी बहु से मिलने वाला उपहार और बच्चों को पकवान खाने का इंतज़ार के साथ ही पति को इस बात का सुकून कि शायद पत्नी के सच्चे व्रत से उसकी आयु वृद्धि गयी हो.


जब मैं बच्ची थी तो बहुत कम ही महिलाएं यह व्रत किया करती थीं. उस समय मैंने अपने परिवार में केवल अपनी माँ को ये व्रत करते देखा था, क्योंकि उनके आसपास माहौल ऐसा ही था और इस व्रत की खासियत ये व्रत किसी भी स्थिति में छोड़ नहीं सकते.


धीरे-धीरे मैंने सभी को ये व्रत करते देखा और हो भी क्यों न, आज के दौर में व्रत-त्यौहार सभी देश काल की सीमाओं को लांघ गये हैं. बॉलीवुड इफ़ेक्ट के कारण इस व्रत ने त्यौहार का रूप ले लिया है. अब तो जिसने व्रत नहीं लिया, मानो उसको अपने पति की चिंता ही नहीं. पति देव भी व्रत रखने लगे हैं- क्रांतिकारी परिवर्तन चाहे २-३ वर्ष बाद छोड़ दें, पर उनका एक व्रत ही पूरे जनम के लिए पत्नी की उम्र को बढ़ा देता है.


ऑफर की बरसात लगी हुई है, मेहंदी, कपड़े इत्यादि सब पर स्पेशल ऑफर मानो पैसे निकाल के सारा मार्केट ही खरीद लाओ. ब्यूटी पार्लर में एडवांस बुकिंग चल रही है. अब तो सास भी रिटर्न गिफ्ट देने लगी है.


देना भी है, अब बेटी, बहू, सास सब आर्थिक रूप से मजबूत भी हो चुकी हैं और थोडा दिखावे की संस्कृति भी मजबूत हुई तो है. देखकर अच्छा लगता है पूरे बॉलीवुड की सुन्दरता जब गली–मोहल्ले में उतर आती है. गरीब या उच्च तबके का नहीं कह सकती पर empowered मिडिल क्लास, स्वादिष्ट व्रत का खाना और भोजन के बाद FB और Whatsaap पे फोटो अपलोड. घर हो या बाज़ार, सभी खुश और क्या चाहिए जिन्दगी में. सभी को करवा चौथ व्रत की बधाई.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh