Menu
blogid : 14739 postid : 567903

पौराणिक कथा- भगवन बुध की एक सच्ची घटना

Meri Rachanaye
Meri Rachanaye
  • 107 Posts
  • 13 Comments
बहुत पुरानी बात है एक बार भगवान् बुध किसी गाँव में पहुचे तो वह एक स्त्री ने उन्हें अपने घर भोजन के लिए आमंत्रित किया भगवन बुध मान गए और उसके घर भोजन हेतु जाने लगे किन्तु तभी समस्त गाँव वाले वहाँ एकत्रित हो गए और कहने लगे की भगवंत आप उसके घर कृपया भोजन न करे क्योंकि ये स्त्री चरित्रहीन है और यदि आपने इसके यहाँ भोजन किया अथवा आप इसके घर भी गए  तो आप भी अशुद्ध हो जायंगे,  उनकी बात सुन कर बुध बोले भीड़ में से केवल वो ही लोग निकल कर मेरे सामने आये जो कभी भी इस स्त्री के संपर्क में ना आये हो अथवा जो कभी खुद इस स्त्री के घर ना आये हो, उनकी बात सुन कर धीरे धीर लोग वहा से जाने लगे और भीड़ भी तितर बितर हो गयी, ये देख कर उस स्त्री ने भगवन बुध से कहा की प्रभु आपने तो मुझे धन्य कर दिया, उसकी बात सुन कर प्रभु बोले कोई भी व्यक्ति किसी कार्य के लिए अकेले ही अपराधी अथवा ज़िम्मेदार नहीं होता, व्यक्ति के कर्म और व्यवहार को उसके आस पास के लोगो और उनके द्वारा तैयार वातावरण इसका प्रमुख रूप से ज़िम्मेदार होता है।
http://mystories028.blogspot.in/2013/07/blog-post_17.html

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply