Menu
blogid : 14739 postid : 131

uttrakhand flood relief fun

Meri Rachanaye
Meri Rachanaye
  • 107 Posts
  • 13 Comments

http://mystories028.blogspot.in/2013/06/uttrakhand-flood-relief-fund.html

Uttrakhand flood relief fund


प्रिये पाठक जैसे की आप जानते हैं की हाल ही में उत्तराखंड में भीषण बाड आई है जिससे ना जाने किनते लोगों ने अपनी जान गवाई और ना जाने कितने ही लोगों ने अपने घर खोये हैं, दोस्तों जिन लोगों की जान इस भयानक त्रासदी में गयी है उनके लिए हम सब प्राथना करते हैं की ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे, किन्तु इसके साथ ही हमे उन जीवित लोगों के विषय में सोचना चाहिए और न सिर्फ सोचना अपितु उनके लिए कुछ करना चाहिए ताकि एक बार वो फिर से अपने जीवन की शुरुआत ठीक प्रकार से कर सके,


दोस्तों हमने फैसला किया है की हमसे जितना भी बन सकता है हम उन पीड़ित लोगों के लिए करेंगे और आपसे भी गुजारिश करते हैं की कृपया आप भी हमे सहयोग करे, दोस्तों इस देश की जनसँख्या एक अरब से भी ज्यादा है और यदि हर व्यक्ति अपनी तरफ से यदि एक रूपया भी उन बाड़ पीड़ितों को देता है तो हम कम से कम इतना उन लोगों के लिए कर सकते हैं जिससे उन प्रभावित लोगों के जीवन को कुछ हद तक फिर से पटरी पर ला सके, दोस्तों  यदि आप मेरा ब्लॉग पड़े तो कृपया उन बाड़ पीड़ितों की मदद के लिए कृपया आगे आये और यदि ज्यादा कुछ न कर सके उनके लिए तो कम से कम एक रुपये का दान कर प्रकृति के कोप का भाजन बने निर्दोष लोगों के जीवन को फिर से एक बार जीने के काबिल बनाने में सहयोगी बने,





दोस्तों जरा सोचिये जो उनके साथ हुआ कल आपके और हमारे साथ भी हो सकता है, आज उन्हें हमारी जरुरत है कल हमे उनकी हो सकती है, दोस्तों जरा उन मासूम बच्चों के विषय में सोचिये जो इस त्रासदी में अनाथ हो चुके हैं, असमय ही उनके सर से न सिर्फ आशियाना छिना है अपितु माता पिता का साया भी छीन गया है, उन बूड़े माता पिता के विषय में सोचिये जिनके जीने का सहारा उनके युवा बच्चे इस प्रकृति के कूप का भाजन बन असमय ही काल के गाल में समा गए हैं, प्रिये पाठक ये हमारी एक छोटी सी पहल है उनकी मदद के लिए, हम जानते है जो उन्होंने खोया है वो वापस नहीं आ सकता और न उसकी कमी कभी पूरी की जा सकती लेकिन कम से कम हम कुछ हद तक उन्हें एक बार फिर से जीने के लिए प्रेरित करने एवं नए सिरे से अपना जीवन शुरू करने में कुछ हद तक उनकी मदद अवश्य कर सकते हैं..

अपने दान के लिए इस खाते में कृपया अपनी राशी जमा करा कर उनकी सहायता करे और यदि आप भोजन कपडे इत्यादि भेजना चाहते हैं तो हमे ई मेल कर के हमारा पता प्राप्त कर हमे सामग्री भेज सकते हैं

AccountArchana MishraState Bank of Patiala Account No : Archana Mishra
Account Number: 55056339948

e-mail: archana0028@gmail.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply