Menu
blogid : 20809 postid : 861584

राहुल गांधी और पुलिस!

prawahit pushp!
prawahit pushp!
  • 26 Posts
  • 50 Comments

राहुल गांधी और पुलिस!

राहुल गांधी के बंगले पर पुलिस पहुंच गई!…इस बात को ले कर मीडिया में उहापोह मच गया! टी. वी. के हर चेनल पर यह खबर प्रसारित हुई!..कॉंग्रेस के कुछ छोटे और बड़े नेताओं ने कई सवाल उठाए! उनके मुताबिक़ ऐसा होना नहीं चाहिए था!..उनका कहना था कि राहुल गांधी के निजी जीवन में दखलअंदाजी करने का किसीको भी हक नहीं है…पुलिस को भी नहीं है!…इस बात पर कॉंग्रेस ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए एक जुलूस भी निकाला!..हुआ यह था कि राहुल गांधी के बंगले पर पुलिस का ए.सी.पी. रैंक का ऑफिसर गया था!..उसने वहाँ के सुरक्षाकर्मियों को एक फॉर्म दिया..जिसमें राहुल गांधी का अपना नाम, उनके पिताका नाम, उनका रंग, कद, आँखों का रंग.,बालों का रंग वगैरा का ब्यौरा माँगा गया था!…जाहिर है कि जांच पड़ताल इसलिए होनी थी कि राहुल गांधी बंगले में ही है या कहीं अन्यत्र गए हुए है!…बंगले में नहीं है तो कहाँ गए हुए है!..

…कॉंग्रेस इसे दखलंदाजी मानती है…लेकिन क्या आप भी इसे दखलंदाजी मानतें है?…देखा जाए तो राहुल गांधी पब्लिक फिगर है!..उनको सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहिया कराई गई है! उन्हें सरकारी आवास मिला हुआ है,वे एम.पी. है! कॉंग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष भी है!…इतने महत्त्वपूर्ण व्यक्ति है तो उनके बारे में जानकारी का सिलसिला भी तो जारी रहना चाहिए!…और इसी उद्देश्य को ले कर पुलिस का उनके बंगले पर पहुँच जाना गलत नहीं समझा जाना चाहिए!.. गौर किया जाए तो जब पार्लियामेंट का सेशन चल रहा था; तब भी राहुल गांधी की वहाँ पर हाजिरी नहीं थी!..उनकी छुट्टी पर होने की खबर सतत प्रसारित की जा रही थी!…लेकिन छुट्टियाँ बिताने वे कहाँ जा रहे है इसकी जानकारी उन्होंने किसीको नहीं दी…पब्लिक फिगर के लिए यह जरूरी है!..और इतने दिनों से उनकी तरफ से कोई खबर भी नहीं आई इस वजह से उनकी खैरियत का पता अगर पुलिस लगाना चाहे तो गलत नहीं है!

अब अरविंद केजरीवाल जो दिल्ली के चीफ मिनिस्टर है और पब्लिक फिगर है, वे भी छुट्टी पर है!..लेकिन उनका इलाज के लिए बंगलुरू के एक चिकित्सालय में होना सर्व विदित है!…आए दिन उनके द्वारा योगा और अन्य एक्सरसाइज किए जाने की फोटोज अखबारों में छपती रहती है!..उनके मैसेज भी आते रहते है!…क्या पुलिसने उनके दरवाजे पर दस्तक दी है?.. नहीं दी..क्यों की उनके लिए पुलिस ने ऐसा करने की जरुरत नहीं समझी!

राहुल गांधी इतना सबकुछ होने पर भी सामने आए नहीं है!…पुलिस के एक्शन विरोध भले ही कॉंग्रेस पार्टी कर रही है, राहुल गांधी की तरफ से विरोध होने का कोई संकेत मिला नहीं है!…ये सब क्या है?राहुल गांधी जहाँ भी रह रहे हो, उनका पब्लिक फिगर होने के नाते फर्ज बनता है कि अपने बारेमें ज्यादा न सही… थोडीसी ही जानकारी मीडिया को दें…जिससे कि आम लोगों की जिज्ञासा शांत हो!…जो नेता जनता के लिए कार्य करता है, जो जनता का सेवक कहलाता है… वह जनता से अपने आप को अलग कैसे रख सकता है?…आम लोगों का हक सिर्फ नेता को वॉट देने तक ही सीमित नहीं है…हर नेता की जानकारी सतत मिलती रहे, यह भी जनता के हक में शामिल है!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh