Menu
blogid : 15450 postid : 819581

आतँकियोँ को पनाह देने वाला पाकिस्तान आखिर कैसे लड़ेगा आतँकवाद से ?

अनुभूति
अनुभूति
  • 38 Posts
  • 35 Comments

पेशावर आतँकी हमले के बाद पाकिस्तानी अवाम मेँ आतँकियोँ के प्रति जबरदस्त गुस्सा है ।पाकिस्तानी सरकार ने भी आतँकवाद के खात्मेँ के लिए कठोर कदम उठाये जाने की बात कही है ।पर पाकिस्तान सरकार आतँकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठा पायेगी इसमेँ सन्देह है ।दुनियाँ के मोस्ट वाँटेड आतँकी ओसामा बिन लादेन को पनाह पाकिस्तान ने ही दी थी ।मुँबई हमले का प्रमुख षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद पाकिस्तान मेँ खुलेआम रैलियाँ कर रहा है ,भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है और पाकिस्तान के लोगोँ को भारत के खिलाफ भड़का रहा है फिर भी पाकिस्तान सरकार ऐसे दुर्दान्त अपराधी को सँरक्षण प्रदान किए हुए है ।डी कम्पनी का मुखिया ,1993 के मुँबई बम विस्फोटोँ का मुख्य आरोपी ,दाऊद इब्राहिम जिसने भारत सहित पूरी दक्षिण एशिया मेँ मादक द्रव्योँ की तस्करी ,अवैध हथियारोँ की सप्लाई जैसे काले कारनामोँ को आज भी पाकिस्तान मेँ बैठ कर अँजाम दे रहा है और पाकिस्तान सरकार का वरदहस्त उसे प्राप्त है ।आतँक के इन आकाओँ को सँरक्षण प्रदान कर पाकिस्तान आतँक को खत्म करने की बात कर रहा है जिससे पाकिस्तान की नीयत पर संदेह होता है ।और आज पाकिस्तान इन साँपोँ को दूध पिला रहा है जो किसी भी वक्त उसे खुद ही डँस सकते हैँ ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh