Menu
blogid : 12282 postid : 1302400

पेटीएम क्या है, कैसे करें इस्तेमाल?

apneebat
apneebat
  • 19 Posts
  • 36 Comments

पेटीएम! एक ऐसा नाम जो नोटबंदी के बाद से हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है, नोटबंदी के बाद इस कंपनी ने कई अख़बारों में बड़े-बड़े विज्ञापन प्रकाशित कराये। हो भी क्यों न नोटबंदी से अगर किसी को सबसे बड़ा फायदा हुआ है तो वह ई वॉलेट कंपनिया ही हैं.  टीवी, विज्ञापन, अखबार हो या सोशल मीडिया, आपको हर जगह पेटीएमकरो (#Paytmkaro)दिखाई या सुनाई पड़ जाएगा।
मोबाइल बिल का रीचार्ज हो या बिल पेमेंट, टैक्सी के पैसे चुकाने हों या फिर या अपने मोहल्ले की दुकान से खरीदारी करनी हो. मेट्रो कार्ड का रीचार्ज करना हो। पेटीएम पर आपकी हर समस्या का समाधान है। मूवी टिकट बुक करना हो, या फ्लाइट, होटल, हर किसी के लिए पेटीएम करें और लंबी लाइन से छुटकारा पाएं।
पेटीएम क्या है?

Paytm एक डिजिटल वॉलेट सर्विस है जिसे मोबाइल एप्प एवं वेबसाइट दोनों माध्यमों से उपयोग किया जा सकता है |स्मार्ट फ़ोन यूजर चाहे हो अपने मोबाइल में एप्प को अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक डिजिटल वॉलेट/ई कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है, Paytm : One97 Communications द्वारा प्रवर्तित है. जिसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा हैं इसे 2010 में स्टार्ट किया गया था. कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है. यह ऑनलाइन शॉपिंग,मनी ट्रांसफर , मोबाइल, DTH रिचार्ज ,विजली बिल, गैस बिल, बीमा भुगतान जैसे कई भुगतान सम्बंधित सर्विसेज प्रदान करती है. (Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की पूरी कहानी यहाँ पढ़ें)

Paytm उपयोग करने के लिए क्या करना होगा
पेटीएम इस्तेमाल करना बेहद आसान है। Paytm का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm एकाउंट बनाना होगा। अपने मोबाइल नंबर और ईमेल (वैकल्पिक) का प्रयोग करके एक खाता बनाना होगा, इसके बाद इस खाते में अपने डेबिट/एटीएम कार्ड….आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply