Menu
blogid : 24173 postid : 1306438

देश के लिए ओलंपिक पदक जीतना चाहता हूँ

parvaaz hounsale ki
parvaaz hounsale ki
  • 57 Posts
  • 24 Comments

15978756_1522900971057549_1273149731_n

मध्यप्रदेश भोपाल के रहने वाले प्रणय खरे का सपना देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने का है. डी.पी.एस. भोपाल की नवीं कक्षा के छात्र प्रणय मध्यप्रदेश अकादमी द्वारा चयनित एक प्रतिभाशाली घुड़सवार हैं. अपने बड़े भाई प्रांजल से इन्हें घुड़सवारी करने की प्रेरणा मिली. प्रांजल और प्रणय की उम्र में 10 साल का अंतर है. प्रांजल द्वारा प्रेरित करने पर प्रणय मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में अभ्यास करना आरंभ कर दिया.

22 अप्रैल 2002 को जन्मे 8 साल की उम्र से घुड़सवारी कर रहे हैं. प्रणय के पिता प्रवीण खरे एक व्यवसायी हैं. माता डॉ. प्रीती खरे बहुमुखी प्रतिभा की स्वामिनी हैं. वह एक समाज सेविका, साहित्यकार एवं व्यवसायी हैं. इसके अलावा वह रेडियो तथा दूरदर्शन पर उद्घोषिका भी हैं.

प्रणय एक प्रतिभाशाली घुड़सवार हैं. घुड़सवारी जैसे खतरनाक खेल में इस छोटी सी उम्र में प्रणय ने अपने से बड़े खिलाडिय़ों से भी अपना लोहा मनवा लिया है. प्रणय ने अभी तक कई बड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत का परचम लहराया है.

इस खेल में इन्होंने {32}स्वर्ण, {16 }रजत एवं {10} कांस्य तथा अतिप्रतिष्ठित 2 रोज पदक मिलाकर कुल 63  पदक प्राप्त किए हैं. हाल ही में बेंगलूरू में आयोजित Equestrian Premier League Finale में Show jumping में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रणय को एकलव्य पुरस्कार से नवाज़ा गया है.

दिसंबर 2013 में प्रणय ने अपने पहले ही  जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.

प्रणय वर्ल्ड एफ़ इ आइ “C” senior catagory में वर्तमान में भारत में प्रथम स्थान पर हैं.

प्रणय की इस सफलता में उनकी मेहनत के साथ साथ परिवार के प्रोत्साहन का बड़ा हाथ है. एक बार अभ्यास करते हुए प्रणय घोड़े से गिरकर चोटिल हो गए. इनके मन में डर बैठ गया. लेकिन परिवार ने इस घड़ी में उनकी इस डर से निकलने में मदद की. तब से इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

श्री नितिन गुप्ता ई सी ई बंगलोर तथा मध्य प्रदेश अकैडमी भोपाल में प्रशिक्षक श्री भागीरथजी की देखरेख में प्रणय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को तैयार कर रहे हैं. वह एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.

अपने स्कूल की तरफ से इन्हें दो सालों से छात्रवृत्ति मिल रही है. इसके अलावा दो बार स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर भी चुने गए हैं.

घुड़सवारी के अलावा उन्हें पेंटिंग, अभिनय तथा बिलियर्ड्स खेलने का शौक है.

Tags:            

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh