Menu
blogid : 8115 postid : 759872

केवल महंगाई की चिंता करने से महंगाई काम नहीं होगी

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

मोदी सरकार को सत्ता सम्हाले हुए एक महीने बीत गए हैं .देश की जनता ने उनको प्रचंड बहुमत से चुनाव जिताया है. अतः जनता को उनसे अपेक्षाएं हैं, उम्मीदें है की “अच्छे दिन आएंगे ” यह समझा जा सकता है की बुरे दिन एकाएक अच्छे दिन में नहीं बदल सकते पर अच्छे दिन लाने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है कौन से कदम उठा रही है इसकी जानकारी जनता को जरूर होनी चाहिए वर्ना जनता में घोर निराशा और असंतोष होगा . क्यूंकि इस देश की भोली जनता अब तक वादे ही सुनती आयी है देश को वादे पूरे करने वाली सरकार चाहिए सरकार रोज ऐसे बयान दे रही है! की महंगाई का मुख्य, कारन जमाखोरी और काला बाजारी है और इस सच्चाई को जनता भी बखूब जानती है लेकिन अगर बीते एक महीने में देश की मोदी सरकार ने एक भी कालाबाजारी या जमाखोर को पकड़ कर कठोर दंड देने का काम किया होता तो निश्चित रूप से अन्य कालाबाजारियों और जमाखोरों के मन में डर पैदा होता और वे अपने गोदामों में दबाये गए माल को सार्वजानिक करते, पर ऐसा क्यों? नहीं हुवा इसका जवाब आज तक सरकार ने जनता को नहीं दिया जनता त्वरित कार्रवाई की मांग करती है. जब बीमारी का पता है फिर इलाज के लिए किसका इन्तेजार कर रही है सरकार नरेंद्र मोदी जी को यह कभी नहीं भूलना चाहिए की जनता जिस तरह उनको गद्दी पर बिठा सकती है उसी तरह गद्दी छीन भी सकती है अतः बिना देरी जो जमाखोरों का मुखिया है उसे सलाखों के पीछे सरकार डाले इसमें तनिक भी देरी जनता में असंतोष पैदा करेगी और जनता का नरेंद्र मोदी से विश्वास खत्म हो जाएगा बहुत उम्मीदों से जनता ने मोदी जी को पूर्ण बहुमत से चुना है और उनको एक ईमानदार और कुशल प्रशासक समझते हुए उनमें विश्वास प्रकट किया है अपने कीमती मतों को उनके पक्छ में डालकर .कृपया मेहरबानी करके नरेंद्र भाई मोदी जी भी पिछली सरकारों की तरह जनता को केवल कारन ही ना बताते रहें कारन का निदान करें और जनता को कम से कम जानलेवा महंगाई से जल्द से जल्द राहत दिलाएं . सरकार ने रेल भाड़ा बढ़ा दिया जनता ने कोई विरोध नहीं किया .केवल इसका विरोध अन्य विपक्षी पार्टियों ने किया वैसे भी रेल का उपयोग देश की मात्र २ प्रतिशत जनता करती है .सबसे बड़ी समस्या महंगाई है अगर इस मोर्चे पर सरकार कुछ करती हुयी नहीं दिखती तो पिछली कांग्रेसी सरकार और मोदी की सरकार में जनता को कोई अंतर नहीं समझ आएगा आशा है इस ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता गण और सरकार जल्द ध्यान देगी और कालाबाजारियों एवं जमाखोरों के खिलाफ अविलम्ब कार्रवाई करेगी .केवल राज्यों पर इसकी जवाबदेही थोपने से काम नहीं चलेगा और सबसे महत्वपूर्ण यह भी है की जमाखोर या कालाबाजारी किसी अनजाने खोह में नहीं बैठा है उनमें से ढेर सारे सरकार के बीच बैठे हैं .अब देखना यह है मोदी जी की मजबूत सरकार उनको(जमाखोरों /कालाबाजारियों ) पकड़ने में कितना कामयाब होती है और कितना समय लेती है .कांग्रेस पार्टी की सरकार महंगाई और भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर ही सत्ता से हटाई गयी है अतः बी . जे .पी की मोदी सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं है और ख़बरों में जल्द पढ़ने को मिलना चाहिए की देश का कालाबाजारियों का किंग पिन पकड़ा गया . देश की छापामारी दस्ते ने इतने गोदामों पर छापा मारा इतना टन खाद्यान्न यहाँ पकड़ा गया .बिचौलिए जो रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों पर बेहिसाब मुनाफा कमा रहें हैं उनको भी पकड़ा गया सरकार जल्द ऐसे जनता विरोधी अपराधियों को पकडे तब जाकर महंगाई पर लगाम लग सकेगी कोरे वायदों से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली और कारन बताने भर से भी काम नहीं चलने वाला जनता तभी संतुष्ट होगी जब सरकार कालाबाजारियों एवं जमाखोरों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करेगी मोदी जी जितना मर्जी दिन रात काम कर लें जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं मिलने वाली जब तक वे महंगाई पर नियंत्रण नहीं करते . जो आज देश की मुख्य समस्या है .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply