Menu
blogid : 8115 postid : 746206

जनता को मोदी से बहुत उम्मीदें

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

आज श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने भारत के १५वे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया .मोदी जी की सरकार सम्पूर्ण बहुमत से बनी हुयी सरकार है एक लम्बे इन्तेजार के बाद देश को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली है .अब वर्तमान सरकार के पास बहाने बाजी के लिए कोई कारन नहीं मिलने वाला अतः देश की जनता चाहेगी की अब उनके दिन बदलें और आम जनता के जीवन में भी बदलाव आये विकास की बयार गावं – गावं तक भी पहुंचे और लोगों के जीवन में खुशहाली आये .और ऐसी आशा की जाती है की जिस तरह अपनी चुनावी रैलियों में नरेंद्र भाई मोदी दहाड़ के कह रहे थे ” अच्छे दिन आने वाले हैं ” जनता के दिलों में उम्मीद की किरणे जागी हैं और वे उनसे बड़ी अपेक्षाएं करते हैं .कल से उनका कार्य काल शुरू हो जायेगा .देश में वर्तमान जो समस्यायें हैं उनसे नरेंद्र भाई मोदी पूरी तरह वाकिफ हैं अतः उनको ज्यादा बताने समझने की कोई जरूररत नहीं है उम्मीद है वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और देश की आर्थिक ,सामाजिक ,शैक्षणिक , सांस्कृतिक इत्यादि सभी तरह की समस्यायों के समाधान में अपनी टीम के लोगों को लगाएंगे और इन सब के अच्छे परिणाम कुछ महीनों में नजर आने लगेगा . देश की जनता अपने आपको आज गौरवान्वित महसूस कर रही है क्यूंकि आज नरेंद्र भाई मोदी के रूप में देश में जनता को एक मजबूत प्रधानमंत्री मिला है और उनका शपथ ग्रहण समारोह भी एक ऐतिहासिक उत्सव के रूप में संपन्न हुवा है पूरा विश्व इस अद्भुत नज़ारे को अपने टेलीविजन पर देख कर हतप्रभ और विस्मित है क्यूंकि निश्चित रूप से हिंदुस्तान की राजनीती में यह अद्भुत बदलाव हुवा है . भारत की जनता इस चुनाव में अपने विवेक से काम लेते हुए किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत से चुनाव जिताने में कामयाब हुयी है और परिणाम देश को एक पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार मिली है आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा और अपना भारत फिर से दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर कर विश्व के सामने गौरवान्वित होगा महाशक्ति कहलायेगा और पूरे विश्व में अमन चैन का पैगाम भारत फैलाएगा पड़ोसी देशों के साथ मधुर सम्बन्ध बनेगा और भारत जैसे पहले भी विश्व गुरु था और रहेगा .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply