Menu
blogid : 8115 postid : 1173667

कांग्रेस अब लोकतंत्र बचाने निकली है

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

जिस पार्टी ने देश पर ६० सालों से भी ज्यादा राज किया हो उसको आज लोकतंत्र का ख्याल क्यों आया ? यह एक गम्भीर प्रश्न है, क्या यह पार्टी बिना लोकतंत्र के जनता द्वारा चुनकर सरकार में काबिज रही इतनी पुरानी राष्ट्रिय पार्टी की मुखिया जंतर मंतर पर खड़े होकर यह बात कहती है तो वहां खड़े लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है . एकतरफ कांग्रेस पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी अपने सुपुत्र राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपने का इरादा बनाया हुवा है वहीँ दूसरी तरफ इस देश की जनता उनको नेता मानने के लिए तैयार नहीं वैसे तो राहुल गांधी पिछले १२ सालों से जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की जुगत में हैं वहीँ दूसरी तरफ उनके अपने कांग्रेसी नेता दुखी हो रहें हैं की उन्होंने जो ४० सालों से कांग्रेस पार्टी की सेवा की और यह आश लगाए बैठे हैं की कब उनका नंबर आएगा क्या वे इतनी आसानी राहुल को अपने अध्यक्ष के रूप में स्वीकारेंगे सबसे पहले तो राहुल की स्वीकारता अपनी पार्टी के अंदर ही है या नहीं, इसकी जांच कांग्रेस को करनी चाहिए . आज लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के आगस्टा वेस्ट लैंड हेलिकॉफ्टर कंपनी के सौदे में कांग्रेस के लोगों ने कितना घुस खाया इसका खुलासा बी जे पी सरकार के रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी लोकसभा में बता रहे थे तब कांग्रेस के सांसद चुपी मारकर सुन रहे थे जब खुलासे का पुलिंदा बढ़ता गया तब सोनिया जी सभा छोड़कर जंतर मंतर पर लोकतंत्र बचाने निकल पड़ीं इस वाक्ये को देश की जनता ने टेलीविजन के सीधा प्रसारण के दौरान देखा जब घोटाले कर रहे थे घुस खा रहे थे तब इस देश में लोकतंत्र नहीं था या अब जब खुलासा हो रहा है तब लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है राहुल जी कह रहे थे देश में रोज ५० किसान आत्महत्या कर मर रहें हैं और जब कांग्रेस पार्टी १० साल गद्दी में काबिज थे तब हजारों की संख्या में रोज किसान मर रहे थे उसका क्या ? क्या कांग्रेस पार्टी की सोंच लोकतंत्र में इस तरह की है .आज सोनिया गांधी मोदी जी पर आरोप लगा रहीं हैं की मोदी की सरकार जहाँ -जहाँ देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है उसको गिराने का काम कर रही है शायद उनको यह नहीं पता की कांग्रेसियों को अब कांग्रेस पार्टी में अपना कोई भविष्य नहीं दीखता अतः ज्यादातर कांग्रेसी नेता कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में जा रहें हैं उत्तराखंड में भी ऐसा हीं होने जा रहा है वहां के मुख्य मंत्री हरीश रावत जी स्टिंग में फंसे हैं कांग्रेस से अपनी पार्टी और अपने नेता तो सम्हाले जाते नहीं और बी जे पी पर आरोप लगा रहे हैं की उनकी सरकार को मोदी जी गिरा रहें हैं उनकी पार्टी अपने आप टूट रही है उनके नेता पार्टी छोड़ जा रहें हैं अतः अभी सोनिया जी को राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाने के विषय में गम्भीरता दिखानी चाहिए सच्चाई को समझना चाहिए राहुल को राजनीती में अभी कम से कम १० साल और अनुभव की जरुरत है उनको अभी पूरा देश घूमकर देखना चाहिए और यह मंथन करना चाहिए की जनता उनकी पार्टी से क्यों कटती जा रही है जनता क्यों कांग्रेस पार्टी को स्वीकार नहीं कर रही है .चुकी कांग्रेस ने देश को अधिकारीयों के बल पर चलाया है उनके नेता ऐशो आराम करते रहे घोटाले करते रहे और जब नेता करते रहे तो एयर फ़ोर्स के अधिकारी भी करते रहे अब जब इसका खुलासा हो रहा है तो जनता का ध्यान बांटने के लिए मोदी जी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताना शुरू किया है उनको यह नहीं सूझता की मोदी जी देश में तो सर्वमान्य है ही मोदी विदेशो में भी खासे चर्चित और सम्मानित नेता हैं कांग्रेस के ऐसा कह देने से की लोकतंत्र की नींव हिल रही है मोदी राज में तो जनता उनकी बातों पर यकीं नहीं करने वाली हाँ अगर जो भ्र्ष्टाचार के आरोप उन पर दस्तावेजों के हवाले से लग रहें हैं उनका कोई काट उनके पास हो तो जरूर जनता के बीच सार्वजानिक करें .आखिर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ४० पर क्यों सिमट gayi क्यूंकि जनता ने कांग्रेस को नाकारा स्वीकार नहीं किया उनके कारनामों से .अभी भी वक्त है कांग्रेस पार्टी मुखिया सोनिया गांधी पहले अपनी पार्टी को बचाएँ देश में लोकतंत्र था, है, और बना रहेगा .क्यूंकि इस देश की जनता हर पांचवे साल में अपना फैसला सुना देती है अभी कांग्रेस को २०१९ तक तो इंतजार करना ही होगा अतः बजाये लोकतंत्र को बचाने की दुहाई देने के कांग्रेस अपनी पार्टी को बचाए तो बेहतर होगा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply