Menu
blogid : 8115 postid : 26

मतदान की प्रक्रिया में अन्ना फैक्टर कितना प्रभावी सिध्ह हो सकता है ?

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

Election 2012 – Blog Contest
मतदान प्रक्रिया में अन्ना फैक्टर काम कर रहा है, इसका प्रमाण सामने है वोट का प्रतिशत का बढ़ना और युवाओं का इस मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना उसी आन्दोलन का परिणाम है पहले बहुत सारे पढ़े लिखे लोग भी वोट देने नहीं जाते थे ऐसा देखने को मिला है पिछले चुनावों में, पर इस बार अलग स्थिति है मत प्रतिशत भी बढे हैं और लोग अपने वोट की कीमत भी जान गए हैं और इस बार बदलाव के लिए वोटिंग हो रही है जल्द चुनाव परिणाम घोषित होनेवाले हैं वर्तमान केंद्र में सरकार जो कांग्रेस पार्टी की है उसको जनता के बल का पता चल Election 2012 – Blog Contest
मतदान प्रक्रिया में अन्ना फैक्टर काम कर रहा है, इसका प्रमाण सामने है वोट का प्रतिशत का बढ़ना और युवाओं का इस मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना उसी आन्दोलन का परिणाम है पहले बहुत सारे पढ़े लिखे लोग भी वोट देने नहीं जाते थे ऐसा देखने को मिला है पिछले चुनावों में, पर इस बार अलग स्थिति है मत प्रतिशत भी बढे हैं और लोग अपने वोट की कीमत भी जान गए हैं और इस बार बदलाव के लिए वोटिंग हो रही है जल्द चुनाव परिणाम घोषित होनेवाले हैं वर्तमान केंद्र में सरकार जो कांग्रेस पार्टी की है उसको जनता के बल का पता चल जायेगा और झूठे लोकतंत्र की दुहाई देनेवाले नेता चारो खाने चित्त हुए मिलेंगे भले चुनाव सर्वेक्छान कुछ भी आंकड़े पेश करता रहे इस बार सब बदला स्वरूप देखेंगे हाँ किसी एक पार्टी को बहुमत मिलना मुश्किल दीखता है जैसा पिछले विधान सभा चुनाव में यूपी का रिजल्ट था मायावती को सम्पूर्ण बहुमत था ऐसा अब नहीं होनेवाला और यह सब बदलाव अन्ना हजारे के जन जागरण और संघर्ष का परिणाम ही कहलायेगा. जायेगा और झूठे लोकतंत्र की दुहाई देनेवाले नेता चारो खाने चित्त हुए मिलेंगे भले चुनाव सर्वेक्छान कुछ भी आंकड़े पेश करता रहे इस बार सब बदला स्वरूप देखेंगे हाँ किसी एक पार्टी को बहुमत मिलना मुश्किल दीखता है जैसा पिछले विधान सभा चुनाव में यूपी का रिजल्ट था मायावती को सम्पूर्ण बहुमत था ऐसा अब नहीं होनेवाला और यह सब बदलाव अन्ना हजारे के जन जागरण और संघर्ष का परिणाम ही कहलायेगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply