Menu
blogid : 8115 postid : 575533

हुडदंगियों पर गोली चलाना हीं क्यों था पुलिस का आख़िरी विकल्प ?

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

हुडदंगियों को रोकने का तरीका उन पर गोलियां बरसाना हीं एकमात्र तरीका नहीं माना जा सकता, इस मामले में पुलिस द्वारा सरासर ज्यादती हुयी है और ऐसा समझ में आता है की अभी, पुलिस को और ट्रेनिंग की जरुरत है वर्ना जिस दिल्ली पुलिस की गाड़ियों पर यह लिखा रहता है “जनता के लिए सदैव तैयार ” इस सन्देश को वे क्यूँ कर भूल गए? बच्चे तो शरारती होते हैं उनको रोकने के लिए और कई तरीके पुलिस के पास मौजूद हैं पर शायद पुलिस वाले उनका इस्तेमाल ना कर एक दहशत का माहौल बनाना ज्यादा उचित समझे जो की पुलिस ज्यादती ही कही जाएगी
सड़क पर करतब तो दिखाना कानूनन जुर्म है इसके लिए कई मैदान हैं दिल्ली में वहां करतब दिखाने की छूट होगी पर लड़के ऐसा करतब दिखाने के लिए हमेशा सडक को ही चुनते हैं जो की गलत है हाँ! पुलिस वालों ने जरुर उनके साथ आतंकियों जैसा ही सलूक किया है वरना जान मारने की नौबत ही क्यूँ आती, रबर की गोली चला सकते थे पहले हवाई फायर करके उनको डरा सकते थे पानी का बौछार कर सकते थे मतलब बहुत से और तरीके पुलिस के पास मौजूद हैं अतः शरारती बच्चों पर गोली चलाना गैरकानूनी है .और पुलिस कानून पालन करने के लिए बनी है ना की कानून तोड़ने के लिए .
बायिकरों द्वारा पुलिस वाहन पर हमले की सूरत में उनको रोकने के लिए जानलेवा हमला ही जरुरी नहीं था , किसी और तरीके को अपनाना चाहिए था जिससे कम से कम देश के एक नौजवान की जान तो ना जाती अब उस लड़के की माँ के दिल पर क्या गुजरेगी? जिसने अपना जवान बेटा गवां दिया है इसमें कानून को चाहिए की पुलिस को कटघरे में खड़ा करे ताकि ऐसे वारदात की पुनरावृति ये पुलिस वाले ना कर सकें .
स्टंट दिखाने वाले लड़के किसी और की जान खतरे में नहीं डालते ,हाँ! वे अपनी जान खतरे में जरुर डालते हैं इसीलिए ऐसे खतरे वाले काम उनको बीच सड़क पर नहीं करना चाहिए इसके लिए उनको उपयुक्त स्थान का चयन करना चाहिए जिससे आम जनता को उनके इस तरह के करतब दिखाने से कोई जान माल की हानि ना हो. और इस मामले में पुलिस द्वारा ज्यादती हुयी है एक जवान लड़के की जान चली गयी है जो एक दुखद घटना है और पुलिस के अत्याचार का सबूत है और यह बहस का विषय जरूर है पुलिस के काम काज करने के तरीके को लेकर, इस पर पुलिस के आला अधिकारीयों को टेलीविजन पर चर्चा रखनी चाहिए ताकि भविष्य में नवजवान अपने इस तरह के स्टंट और करतब किसी चुनिन्दा जगह पर करें और आम जनता को कोई परेशानी ना हो साथ ही पुलिस को भी कानून ब्यवस्था बनाये रखने में सहायता मिले . .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply