Menu
blogid : 3487 postid : 65

एशियन गेम्स 2006 में कहॉ था भारत

एशियाई खेल
एशियाई खेल
  • 29 Posts
  • 12 Comments

Asian Games 20062006 के एशियन गेम्स जिन्हें हम 15वें एशियाई खेलों के नाम से भी जानते हैं 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के बीच कतर की राजधानी दोहा में आयोजित किए गए थे. इन खेलों में 45 देशों के 9,520 खिलाड़ियों ने 39 खेलों की 424 स्पर्धाओं में भाग लिया था.

2006 एशियन गेम्स में भारत

भारत ने 2006 के एशियन गेम्स में 10 स्वर्ण, 17 रजत और 26 कांस्य पदक के साथ कुल मिलाकर 53 पदकों पर कब्ज़ा किया था. इन खेलों में भारत का स्थान आठवां था.

यह दोहा के एशियन गेम्स ही थे जिसने विजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, कृष्णा पुनिया जैसे खिलाड़ियों को पहचान दी और जिन्होंने आगे बढ़कर देश का नाम रोशन किया.

2006 दोहा एशियन गेम्स में भारत के स्वर्ण पदक

• पंकज आडवाणी (क्यू स्पोर्ट्स – मेन्स इंगलिश बिलियर्ड सिंगल)

• कोनेरू हंपी (शतरंज – महिला रैपिड)

जसपाल राणा – दो स्वर्ण पदक (शूटिंग – पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल, और पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल)

• लिएंडर पेस और महेश भूपति (टेनिस – पुरुष डबल्स)

• लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा (टेनिस – मिक्स्ड डबल्स)

jaspal_rana_Asian Games 2006• एथलेटिक्स:: महिलाओं की 4×400 मीटर रिले (गीता सती, मंजीत कौर, कुलाथुम्मुरियिल चित्रा, पिंकी परमानिक)

• कबड्डी : पुरुष

• शूटिंग – पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम (समरेश जंग, विजय कुमार, जसपाल राणा)


• शतरंज – मिश्रित टीम क्लासिकल (कोनेरू हंपी, कृष्णन शशिकिरण, पेंटियाला हरिकृष्णा)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh