Menu
blogid : 3487 postid : 214

एशियन गेम्स समापन समारोह वीडियो

एशियाई खेल
एशियाई खेल
  • 29 Posts
  • 12 Comments

“वह आए थे अपने साथ खुशियों का प्रतीक लेकर और चले गए सुहाने पल देकर”

 

शनिवार, 27 नवंबर की रात अगर आपको एक जादुई दुनिया का दीदार करना था तो आपको पर्ल नदी के हेईशिंशा द्वीप में होना था. शानदार आतिशबाजी के बीच ऐसा प्रतीत हो रहा था मनो स्वयं प्रभु ने पर्ल नदी में अनेकों स्वर्णिम दिए जला दिए हों.

एशियाई देशों की एकता का प्रतीक 16वें एशियन गेम्स चीन के ग्वांगझाऊ शहर में 27 नवम्बर को एक रंगारंग सांस्कृतिक और मनोरंजक समारोह के साथ समाप्त हो गए.

एशियन गेम्स के समापन समारोह में चीन के इस दक्षिणी शहर की जनता ने अपने जोश से लोगों का मन मोह लिया. समापन समारोह की सबसे अभूतपूर्व बात विभिन्न एशियाई देशों की सांस्कृतिक विरासत का परिचय था. हजारों की संख्या में कलाकारों ने भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, कज़ाकिस्तान आदि देशों की झलक पेश की.

किलिंग नृत्य, एक्रोबैटिक्स, ‘ड्रैगन ड्रंक आन द पर्ल रीवर’, ‘पेंटिंग ऑफ ट्वाय फिगरिंग इन इमोशन’ और ‘विंड आफ याओ एथेनिक ग्रुप’ के कलाकारों ने अपने नृत्यों के द्वारा एक रमणीय संसार की रचना की.

वीडियो में देखें एशियन गेम्स के समापन समारोह के मुख्य अंश

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh