Menu
blogid : 3487 postid : 218

16वें एशियन गेम्स पदक तालिका

एशियाई खेल
एशियाई खेल
  • 29 Posts
  • 12 Comments

16वें एशियन गेम्स चीन के ग्वांगझाऊ शहर में 27 नवम्बर को समाप्त हो गए. एशियाई देशों के मध्य होने वाली यह बहुराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता भव्यता के आधार पर सबसे बड़े खेल थे जहां 42 खेलों की 476 स्पर्धाओं में दस हज़ार से भी ज़्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया.

14 दिन तक चले इस बार के एशियन गेम्स में चीन ने सबसे ज़्यादा 416 पदक जीते. जिसमें 199 स्वर्ण पदक शामिल हैं. चीन के प्रदर्शन से हम कह सकते हैं कि इस बार के एशियन गेम्स में चीन की दबंगई रही. दूसरा स्थान दक्षिण कोरिया ने 232 पदक और 76 स्वर्ण पदक के साथ हासिल किया. जबकि तीसरा स्थान जापान को मिला जिसने 216 पदक जीते. इसके अलावा भारत, ईरान, कजाकिस्तान, चीनी ताईपे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

16वें एशियन गेम्स तो अब समाप्त हो गए हैं. इन खेलों में बहुत से कीर्तिमान बने, कई प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने को आतुर कई खिलाड़ियों का उदय हुआ.

16वें एशियन गेम्स पदक तालिका

क्रम संख्यादेशसोनाचांदीकांसाकुल
1चीन19911998416
2दक्षिण कोरिया766591232
3जापान487494216
4ईरान20142559
5कजाकिस्तान18233879
6*भारत14173364
7चीनी ताईपे13163867
8उज्बेकिस्तान11222356
9थाईलैंड1193252
10मलेशिया9181441
11हांग कांग8151740
12उत्तर कोरिया6102036
13सउदी अरब53513
14बहरीन5049
15इंडोनेशिया491326
16सिंगापुर47617
17कुवैत46111
18कतर45716
19फिलीपींस34916
20पाकिस्‍तान3238
21मंगोलिया25916
22जार्डन2226
23वियतनाम1171533
24किर्गिस्तान1225
25मकाउ1146
26बांग्‍लादेश1113
27तजाकिस्‍तान1034
28सीरिया1012

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh