Menu
blogid : 3487 postid : 83

कॉमनवेल्थ गेम्स बनाम एशियन गेम्स

एशियाई खेल
एशियाई खेल
  • 29 Posts
  • 12 Comments

CWG2010Openingअभी हाल ही में दिल्ली में सम्पन्न हुए थे 19वें राष्ट्रमंडल खेल जिन्हें हम कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से भी जानते हैं. और अब सिर्फ 12 नवम्बर से ग्वांगझाऊ चीन में आरंभ होंगे 16वें एशियाई खेल जिन्हें हम एशियाड या एशियन गेम्स भी कहा जाता है. दोनों ही अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता या बहुराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं हैं जहां विभिन्न देश कई दिनों तक चलने वाले विभिन्न खेलों में भाग लेते हैं. बहुराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं होने के बावज़ूद भी दोनों खेल प्रतियोगिताओं में बहुत सी असमानताएं हैं.

आइये नज़र डालते हैं कि कैसे हैं दोनों एक-दूसरे से अलग

 

कॉमनवेल्थ गेम्स

एशियन गेम्स

कुल खेल

19वें

16वें

देशों की संख्या

71

45

खेलों की संख्या

17

42

स्पर्धाओं की संख्या

272

476

खिलाड़ियों की संख्या

6081

10000 से अधिक

स्वर्ण पदकों की संख्या

272

476

पहले खेल

1930 कनाडा

1951 दिल्ली

हालांकि अगर हम देशों की बात करें तो कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले राष्ट्रों की संख्या एशियन गेम्स के मुकाबले बहुत अधिक है. लेकिन जब बात खेलों की संख्या या स्पर्धाओं की आती है तो एशियन गेम्स कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले बाज़ी मार लेता है. जहां कॉमनवेल्थ गेम्स में केवल 17 खेल सम्मिलित हैं वही एशियन गेम्स में यह संख्या करीबन ढाई गुना यानि 42 है. और अगर खेल ज़्यादा होंगे तो स्वर्ण पदक और खिलाड़ियों की संख्या भी ज्यादा होगी. यही नहीं इस बार के ग्वांगझाऊ चीन के 16वें asian games 2010एशियाई खेल तो ओलंपिक से भी बड़े होने वाले हैं. शायद इसका मुख्य कारण एशियाई देशों का खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना है.

इसके अलावा फुटबॉल, बेसबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, कबड्डी, क्रिकेट, क्यू स्पोर्ट्स, गोल्फ आदि कई ऐसे खेल हैं जो एशियन गेम्स में खेले जाते हैं जबकि कामनवेल्थ गेम्स में वह अभी तक सम्मिलित भी नहीं किए गए हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh